Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सुष्मिता ने पहना स्विमशूट, फोटो देख ललित मोदी ने किया कमेंट, फिर हुए ट्रोल

सुष्मिता ने पहना स्विमशूट, फोटो देख ललित मोदी ने किया कमेंट, फिर हुए ट्रोल

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व ललित मोदी ने जबसे एक्ट्रेस सुष्मिता सेन से अपने प्यार का इजहार किया है दोनों सुर्खियों में छा गए हैं। हाल ही में सुष्मिता सेन ने अपने सोशल मीडिया पर वेकेशन का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो को देख फैंस के साथ-साथ ललिता मोदी भी […]

sushmita sen controversy
inkhbar News
  • Last Updated: August 6, 2022 17:37:47 IST

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व ललित मोदी ने जबसे एक्ट्रेस सुष्मिता सेन से अपने प्यार का इजहार किया है दोनों सुर्खियों में छा गए हैं। हाल ही में सुष्मिता सेन ने अपने सोशल मीडिया पर वेकेशन का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो को देख फैंस के साथ-साथ ललिता मोदी भी खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए और उन्होंने लगे हाथ इसपर कमेंट कर दिया। अपने इसी कमेंट को लेकर अब वो जबरदस्त तरीके से ट्रोल हो रही हैं।

सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो स्विमसूट पहने समंदर में तैरती हुई दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘एक सीध में रहो, रुको, एक गहरी सांस लो और फिर… मैंने समंदर को गले लगाते हुए समर्पण का यहीं पाठ सीखा है। जहां जिंदगी की गहराइयां हैं, मैं वहां हर जगह हूं।’

सुष्मिता बनी जलपरी

वायरल हो रहे इस वीडियो में सुष्मिता जलपरी की तरह तैरते हुए नजर आ रही है। फैंस उन्हें देख काफी खुश हो गए हैं। फैंस तो खुश हुए ही साथ ही एक और शख्स उन्हे देख खुश हुआ वो थे उनके स्पेशल फ्रेंड ललित मोदी। उन्होंने कमेंट सेक्शन में लिखा- ‘लुकिंग हॉट इन सर्दिनिया’। बस इतना लिखना था कि लोगों ने ललित मोदी को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने पूछा कि पैसे कब लौटा रहे हो, तो किसी का कहना था कि आप तो प्यार में टीनएजर की तरह बिहेव कर रहे हो। सबसे मजेदार एक कमेंट जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा वो ये, ” चिचा प्यार में पगला गए हैं’।

बता दें कि ये पहली बार नहीं था इससे पहले जब 58 साल के ललित मोदी ने 46 साल की सुष्मिता सेन के साथ अपनी मोहब्बत का इजहार किया था, तब भी सोशल मीडिया पर दोनों का ऐसे ही मजाक उड़ा था। नतीजा ये हुआ कि इन्हें सामने आकर इस रिलेशन पर सफाई देनी पड़ी थी।

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण