Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पैपराजी से लड़ती नजर आई तापसी पन्नू, देखने लायक है अभिनेत्री का गुस्सा

पैपराजी से लड़ती नजर आई तापसी पन्नू, देखने लायक है अभिनेत्री का गुस्सा

मुंबई: तापसी पन्नू अपनी फिल्मों के लिए खूब चर्चा में रहती हैं। लोग उनकी फिल्म को जमकर प्यार देते हैं। उनकी फिल्म चॉइस गजब की है इसमें कोई संदेह नहीं है। लेकिन इस बार तापसी अपनी फिल्मों के चलते नहीं बल्कि किसी और चक्कर में चर्चा में चल रही हैं। दरअसल तापसी का एक वीडियो […]

tapsee pannu
inkhbar News
  • Last Updated: August 9, 2022 16:56:13 IST

मुंबई: तापसी पन्नू अपनी फिल्मों के लिए खूब चर्चा में रहती हैं। लोग उनकी फिल्म को जमकर प्यार देते हैं। उनकी फिल्म चॉइस गजब की है इसमें कोई संदेह नहीं है। लेकिन इस बार तापसी अपनी फिल्मों के चलते नहीं बल्कि किसी और चक्कर में चर्चा में चल रही हैं। दरअसल तापसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तापसी एक शख्स से लड़ती नजर आ रही हैं। आइए आपको बताते हैं इस वीडियो में क्या है ?

क्या है मामला ?

तापसी पन्नू की रहस्यमयी ड्रामा फिल्म ‘दोबारा’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अपनी आगामी फिल्म ‘दोबारा’ का तापसी जमकर प्रमोशन कर रही है। इसी सिलसिले में तापसी पन्नू सोमवार को मुंबई में अपनी फिल्म दोबारा को प्रमोट करने के लिए एक इवेंट में गई थी। यहां उनकी मीडिया और पैपराजी से बहस हो गई, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, तापसी इवेंट पर पहुंची और उनकी फोटोज क्लिक करने के लिए पैपराजी रोकने लगे पर वह नहीं रुकी। इसके बाद दोनों के बीच थोड़ी बहस हुई, इस पर पहले तापसी ने कहा – पहले आप तमीज से बात करिए। हां, गलती तो एक्टर्स की होती है।

करण जौहर के शो को लेकर तापसी ने कहा

तापसी पन्नू की रहस्यमयी ड्रामा फिल्म ‘दोबारा’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अपनी आगामी फिल्म ‘दोबारा’ का तापसी जमकर प्रमोशन कर रही है। दरअसल तापसी पन्नू जहां अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही थीं ठीक वही करण जौहर भी अपने चैट शो को प्रमोट कर रहे थे। ऐसे में जब इवेंट प्रमोशन के दौरान तापसी पन्नू से ये सवाल किया गया कि आखिरकार करण जौहर ने उन्हें अपने चैट शो में क्यों नहीं बुलाया। जिसका जवाब देते हुए इशारों-इशारों में तापसी ने करण पर निशाना साधा। तापसी पन्नू ने कहा, ‘मेरी लव लाइफ और प्राइवेट जिंदगी इतनी आकर्षक और मजेदार नहीं है कि उन्हें शो में बुलाया जाए’।

डंकी के सेट से वायरल हुई थी फोटोज

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी। जो डंकी के सेट की बताई जा रही थी। इस तस्वीर में शाहरुख खान दिख रहे हैं लेकिन हर किसी की नजरें शाहरुख खान के पीछे खड़ी महिला पर जा टिकी हुई थी और ये कोई और नहीं बल्कि तापसी पन्नू है जिससे कंफर्म है कि डंकी में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू काम करेंगी।

 

राजस्थान: खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Tags