Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम सोनू की हुई शादी, तस्वीरें वायरल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम सोनू की हुई शादी, तस्वीरें वायरल

टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'छोटी सोनू' का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीतने वाली झील मेहता अब अपनी जिंदगी के नए अध्याय में प्रवेश कर चुकी हैं। झील और आदित्य पिछले 14 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इतने लंबे समय तक साथ रहने के बाद उन्होंने शादी का फैसला लिया।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah fame Sonus wedding, pictures go viral
inkhbar News
  • Last Updated: January 1, 2025 13:38:22 IST

मुंबई: टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘छोटी सोनू’ का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीतने वाली झील मेहता अब अपनी जिंदगी के नए अध्याय में प्रवेश कर चुकी हैं। झील 28 दिसंबर को अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे के साथ शादी के बंधन में बंधी। वहीं अब झील की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

गाजे-बाजे के साथ हुई एंट्री

शादी के दौरान झील ने लाल रंग का खूबसूरत लहंगा पहना था, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही थीं। वहीं उनकी एंट्री गाजे-बाजे के साथ हुई, जिसमें वह घूंघट लेकर दुल्हन के रूप में काफी खूबसूरत लग रही थीं। झील को इस रूप में देखकर उनके पति आदित्य दुबे भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

Jheel Mehta bride

14 सालों का रिश्ता

झील और आदित्य पिछले 14 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इतने लंबे समय तक साथ रहने के बाद उन्होंने शादी का फैसला लिया। शादी के हर फंक्शन में यह जोड़ी बेहद खुश नजर आई और अपने खास पलों को सोशल मीडिया पर शेयर किया। इन वीडियोज और तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

Jheel Mehta

अब है एक बिजनेसवुमन

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू के किरदार से पहचान बनाने के बाद झील ने अभिनय की दुनिया से दूरी बना ली थी। फिलहाल, वह एक सफल बिजनेसवुमन हैं और अपने काम से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। वहीं अब इस कपल को सोशल मीडिया पर लोग जिंदगी की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: मैंने ये किया…नाना पाटेकर पर तनु श्री दत्ता के रेप का हुआ खुलासा! जानें सच्चाई