Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सैफ अली खान और करीना कपूर के नवाब तैमूर अली खान अभी से बन गए स्टार, लेटेस्ट फोटो में दिखा गजब का स्वैग

सैफ अली खान और करीना कपूर के नवाब तैमूर अली खान अभी से बन गए स्टार, लेटेस्ट फोटो में दिखा गजब का स्वैग

तैमूर अली खान बॉलीवुड किड्स में सबसे पॉपुलर किड्स है. उनकी हर फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहती है. छोटे नवाब तैमूर की क्यूट फोटो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तैमूर खान प्ले स्कूल अटेंड करने के लिए गए थे.

kareena kapoor cute son Taimur khan photo viral on social media
inkhbar News
  • Last Updated: February 16, 2018 11:14:28 IST

मुंबई. करीना कपूर के छोटे नवाब तैमूर अली खान की क्यूट फोटो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये उस समय की फोटो है जब तैमूर प्ले स्कूल में गए थे. नन्हें तैमूर इन दिनों प्ले स्कूल में स्पेशल ट्रेनिंग ले रहे हैं. प्ले स्कूल से आते समय तैमूर खान की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तैमूर की ये वायरल फोटो 15 फरवरी की हैं. तैमूर फोटो में बहुत ही मासूम लग रहे हैं. फोटो में तैमूर खान जीभ चिढ़ाते हुए दिख रहे है. सोशल मीडिया पर उनकी ये फोटो काफी पसंद की जा रही है. पीले रंग की टीर्शट और जीन्स में करीना के बेटे तैमूर बेहद क्यूट लग रहे हैं. तैमूर का ये नया स्वैग सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा हैं.

तैमूर बॉलीवुड किड्स में सबसे पॉपुलर किड्स है. उनकी हर फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. हाल ही में तैमूर के नाना रणधीर कपूर ने कहा की मैं तो तैमूर की फोटो रोज अखबार से देखता हूं. तैमूर की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ती जा रही है. वहीं जब ऋषि कपूर से तैमुर खान और प्रिया प्रकाश की पॉपुलैरिटी के बारे में पूछा गया तो ऋषि कपूर ने कहा कि प्रिया प्रकाश की पॉपुलैरिटी कुछ दिनों की है लेकिन तैमूर खान की पॉपुलैरिटी ऑल टाइम है.  तैमूर खान ने प्ले स्कूल जाना शुरू कर दिया है. जल्द ही वह आगे की पढ़ाई करने के लिए विदेश जाएंगे.

Inkhabar

https://www.instagram.com/p/BfOxI-FgF9V/?hl=en&taken-by=taimuralipataudi

https://www.instagram.com/p/BfOal3dAZQY/?hl=en&taken-by=taimuralipataudi

https://www.instagram.com/p/BfOBKRZgIhS/?hl=en&taken-by=taimuralipataudi

https://www.instagram.com/p/BfN_ixogCGm/?hl=en&taken-by=taimuralipataudi

https://www.instagram.com/p/BfN9x6Xg7ia/?hl=en&taken-by=taimuralipataudi

Photo: करीना कपूर और करिश्‍मा कपूर ने कुछ इस अंदाज में मनाया पापा रणधीर कपूर का जन्‍मदिन

वैलेंटाइन डे के मौके पर करण जौहर देंगे ग्रैंड पार्टी जिसमें होगी सिर्फ singles की एंट्री

https://www.youtube.com/watch?v=9w43n7-HSM4

Tags