Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tamannaah Bhatia shares a flowchart : तमन्ना भाटिया ने समोसे के लिए ऐसे जाहिर किया अपना प्यार, फैंस बोले- आप तो बिलकुल हमारी जैसी निकली

Tamannaah Bhatia shares a flowchart : तमन्ना भाटिया ने समोसे के लिए ऐसे जाहिर किया अपना प्यार, फैंस बोले- आप तो बिलकुल हमारी जैसी निकली

Tamannaah Bhatia shares a flowchart: तमन्ना भाटिया ने मास्टर शेफ तेलुगु के सेट से एक तस्वीर शेयर की है। इससे पता चलता है कि वह इस कुकिंग शो की होस्ट होंगी। तस्वीर में तमन्ना भाटिया पीठ दिखाकर खड़ी हैं। तमन्ना भाटिया हाल ही में वेब सीरीज 'नवंबर स्टोरी' में नवीन नजर आई थी। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर शुक्रवार की खुद की एक तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर मास्टर शेफ तेलुगू कुकिंग शो की है। 

Tamannaah Bhatia shares a flowchart
inkhbar News
  • Last Updated: June 27, 2021 14:22:21 IST

मुंबई. तमन्ना भाटिया ने मास्टर शेफ तेलुगु के सेट से एक तस्वीर शेयर की है। इससे पता चलता है कि वह इस कुकिंग शो की होस्ट होंगी। तस्वीर में तमन्ना भाटिया पीठ दिखाकर खड़ी हैं। तमन्ना भाटिया हाल ही में वेब सीरीज ‘नवंबर स्टोरी’ में नवीन नजर आई थी। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर शुक्रवार की खुद की एक तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर मास्टर शेफ तेलुगू कुकिंग शो की है। 

फोटो में तमन्ना भाटिया को मास्टर शेफ तेलुगु के सेट पर देखा जा सकता है। उनके अलावा कई क्रू मेंबर भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने सिल्वर कलर का गाउन पहन रखा है और उनके बाल खुले हुए हैं। उनकी पीठ कैमरे की और हैं। फोटो शेयर करते हुए तमन्ना भाटिया ने लिखा है, ‘जल्द आ रही हूं’ इसके साथ ही उन्होंने इसे मास्टर शेफ तेलुगु को टैग भी किया है।

तमन्ना भाटिया की फोटो वायरल हो गई है। इसपर उनके प्रशंसक जमकर कमेंट कर रहे हैं। तमन्ना भाटिया का तेलुगू में यह डेब्यू टीवी शो होगाl। कहां जा रहा है कि शो के लिए बंगलुरु में एक भव्य सेट बनाया गया है। इसकी शूटिंग जुलाई से शुरू होगी। इसमें 15 प्रतियोगी होंगे और 3 शेफ बतौर जज होंगेl तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी आगामी फिल्म मेस्ट्रो की शूटिंग में व्यस्त है। यह फिल्म अंधाधुन की रीमेक हैl तमन्ना भाटिया फिल्म अभिनेत्री है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्में काफी पसंद की गई है। तमन्ना भाटिया सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती है।

तमन्ना भाटिया ने बॉलीवुड के कई कलाकारों के साथ काम किया है। वह अजय देवगन के साथ भी काम कर चुकी है। उनकी फिल्में काफी पसंद की गई है। तमन्ना भाटिया की काफी फैन फॉलोइंग है। वह अक्सर अपने फैंस से बातचीत भी करती है।

Viral Video : सलमान खान की फिल्म ‘तेरी चुनरिया दिल ले गई’ गाने पर डांस करते दिखे आर्मी जवान, वीडियो वायरल

Newlywed Yami Gautam Photo Viral: पीले रंग के सूट में स्पॅाट हुई यामी गौतम, लाल रंग की बिंदी ने फोटो पर लगाए चार चांद

Tags