बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला कल 8 मार्च 2019 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. शाहरुख खान के रेड चिलीज प्रोडक्शन में बनी फिल्म बदला रिलीज के पहले दिन ही पाइरेसी का शिकार हो गई है. खबर है कि अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला को पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) ने ऑनलाइन लीक कर दिया है. बता दें कि कल ही रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म कैप्टन मार्वल को भी तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइक लीक कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला को भी तमिल रॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दी है. कड़ी सुरक्षा के बीच भी तमिलरॉकर्स एक के बाद एक लगातार फिल्में लीक करते जा रहे हैं. पाइरेसी का यह सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अमिताभ और तापसी की फिल्म बदला एक थ्रिलर कॉमेडी फिल्म है. जिसे बॉलीवुड सितारों से लेकर समीक्षकों तक सभी से शानदार रिव्यू मिल हैं. वहीं फिल्म के ऑनलाइन लीक हो जाने के चलते इसकी कमाई पर खासा असर देखा जा सकता है.
बता दें कि तमिलरॉकर्स इससे पहले शाहरुख खान की जीरो, आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, सलमान खान की रेस 3, यश की KGF1 , रजनीकांत की 2.0 से लेकर टोटल धमाल, लुका छिपी जैसी कई बड़ी फिल्मों को ऑनलाइन लीक कर चुका है. इसके अलावा कल ही रिलीज हुई फिल्म कैप्टन मार्वल भी ऑनलाइन लीक हो चुकी है.
Amitabh Bachchan Hunting Next Job: बदला के बाद अमिताभ बच्चन से शाहरुख खान मांग रहे काम