Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tamilrockers 2019 Made in Heaven Leaked Online: तमाम फिल्मों के बाद अब तमिल रॉकर्स ने मेड इन हेवन वेब सीरीज को ऑनलाइन किया लीक

Tamilrockers 2019 Made in Heaven Leaked Online: तमाम फिल्मों के बाद अब तमिल रॉकर्स ने मेड इन हेवन वेब सीरीज को ऑनलाइन किया लीक

Tamilrockers 2019 Made in Heaven Leaked Online: फिल्मों के बाद अब पाइरेसी वेबसाइट तमिल रॉकर्स ने बेव सीरीज को भी लीक करना शुरु कर दिया है. तमिल रॉकर्स ने अब मेड इन हेवन वेब सीरिज को ऑनलाइन लीक कर दिया है. इस सीरीज में शोभिता धुलिपाला, अर्जुन माथुर, जिम सर्भ, कल्कि कोचलिन, शशांक अरोरा और शिवानी रघुवंश ने मुख्य भूमिका निभाई है.

Tamilrockers 2019 Made in Heaven Leaked Online
inkhbar News
  • Last Updated: March 8, 2019 11:09:58 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्मों के बाद पाइरेसी वेबसाइट तमिल रॉकर्स ने अब मेड इन हेवन वेब सीरिज को ऑनलाइन लीक कर दिया. वर्तमान में यह वेब सीरीज अमजेन प्राइम वीडियो पर चलती है. इस वेब सीरीज का निर्देशन मशहूर निर्देशक जोया अख्तर ने और रीमा कागती ने किया है. इस बेव सीरिज में शोभिता धुलिपाला, अर्जुन माथुर, जिम सर्भ, कल्कि कोचलिन, शशांक अरोरा और शिवानी रघुवंश सहित अन्य महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.
मेड इन हेवन वेब सीरिज की स्टोरी की बात करे तो इस स्टोर की कहानी इंडियन वेडिंग पर आधारित है.

पाइरेसी वेबसाइट तमिल रॉकर्स इससे पहले भी कई बड़ी फिल्मों को रिलीज होने के दौरान ऑनलाइन लीक कर चुका है. तमिल रॉकर्स हिन्दी, इंग्लिश, तेलुगू और कई भाषाओं में ऑनलाइन फिल्में लीक करता रहता है. इस वेबसाइट का हमेशा टारगेट रहता नई फिल्मों को रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक करने का रहता है. इस वेबसाइट पर भारतीय सरकार ने रोक लगाने की भी पूरी कोशश की है, लेकिन यह वेबसाइट अलग-अलग डोमिन बनाकर अपना बिजनेस लगातार कर रहा है.

ऑनलाइन फिल्मों या वेब सीरीज के लीक होने से देश में पाइरेसी को बढ़ावा मिल रहा है. वही इन फिल्मों के निर्देशकों की कमाई में भी घाटा हो रहा है. भारतीय सरकार को इस संदर्भ में कोई असरदार कदम उठाना चाहिए ताकि पाइरेसी को रोका जा सके. क्योंकि आए दिन फिल्मों के रिलीज होते ही इस तरह ऑनलाइन लीक होना हमारे सिस्टम पर सवाल उठाता है.

Kareena kapoor Ajay Devgn Satyagraha film: सत्याग्रह में करीना कपूर ने अजय देवगन को इस वजह से किस करने से किया था इंकार

NEET 2019: एएफएमसी एमबीबीएस 2019 एलिजिबिलिटी, एडमिशन प्रोसेस, जानें पूरी डिटेल्स @afmc.nic.in

Tags