Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • नाना पाटेकर-तनुश्री दत्ता विवाद: अनुराग कश्यप भी सपोर्ट में, कहा- उनके इरादे पर सवाल न उठाएं

नाना पाटेकर-तनुश्री दत्ता विवाद: अनुराग कश्यप भी सपोर्ट में, कहा- उनके इरादे पर सवाल न उठाएं

सलमान खान, आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार ने जहां एक तरफ नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता विवाद पर चुप्पी साधी तो वहीं मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में उतरे हैं. उन्होंने इस विवाद पर अपना नजरिया साफ करते हुए ट्विट किया.

Anurag Kashyap support on Tanushree Dutta
inkhbar News
  • Last Updated: September 28, 2018 17:55:00 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद के बाद बॉलीवुड जगत के कई सिलिब्रेटी अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में उतरें. बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने तनुश्री दत्ता का समर्थन करते हुए ट्विट किया कि अब लोगों को तनुश्री दत्ता के इरादे पर सवाल करना बंद करें कि वह सच बोल रही हैं या नहीं. जब सेट पर पत्रकार जेनिस सेकिरा मौजूद थीं और उन्होंने सेट के दौरान जो हुआ वह उन्होंने खुद देखा है तब तो पूरा मामला साफ है.

दरअसल जेनिस सेकिरा पेशे से पत्रकार हैं जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिए तनुश्री दत्ता की पूरी आपबीती जाहिर की. पत्रकार का कहना है कि 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान वह भी सेट पर ही थीं और उन्होंने भी देखा था कि सेट पर क्या हुआ था. जेनिस ने कहा कि तनुश्री दत्ता का 10 साल का करियर खराब हो गया और वह आज भी वही बात कह रही हैं जो उन्होंने 10 साल पहले कही थीं.

नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता के विवाद पर अनुराग कश्यप ने पहले तो एक ट्विट को रिट्विट किया जिसमें उन्होंने तनुश्री दत्ता का सपोर्ट किया था. लेकिन कुछ देर बाद डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने एक और ट्विट कर तनुश्री दत्ता के साथ खड़ दिखे और अपना स्टैंड साफ किया. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की,वह तनुश्री दत्ता की पड़ताल करना बंद करें. बता दें एक तरफ इस विवाद पर सलमान खान, आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार ने चुप्पी साधी तो वहीं स्वरा भास्कर, सोनम कपूर, परिणीति चोपड़ा जैसी अभिनेत्रियों ने खुलकर तनुश्री दत्ता का समर्थन किया.

नाना पाटेकर विवाद पर तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में ट्विंकल खन्ना, कहा- वर्क प्लेस पर खुलकर काम करना सबका अधिकार

नाना पाटेकर विवाद पर तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में ट्विंकल खन्ना, कहा- वर्क प्लेस पर खुलकर काम करना सबका अधिकार

Tags