Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस दिन रिलीज होगा उत्कर्ष शर्मा की फिल्म वनवास का टीजर, फैंस को बेसब्री से इंतज़ार

इस दिन रिलीज होगा उत्कर्ष शर्मा की फिल्म वनवास का टीजर, फैंस को बेसब्री से इंतज़ार

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर उत्कर्ष शर्मा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वनवास’ का नया लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिससे फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। बता दें अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अनिल शर्मा इससे पहले ‘गदर: एक प्रेम कथा’, ‘अपने’, और […]

Utkarsh Sharma Nana Patekar Vanvaas Film
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2024 17:49:42 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर उत्कर्ष शर्मा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वनवास’ का नया लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिससे फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। बता दें अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अनिल शर्मा इससे पहले ‘गदर: एक प्रेम कथा’, ‘अपने’, और हाल ही में रिलीज़ हुई ‘गदर 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। उनके निर्देशन में बनी ‘वनवास’ में एक बार फिर उत्कर्ष शर्मा को दर्शकों के सामने एक नए अंदाज में देखने का मौका मिलेगा।

वनवास का टीजर कब होगा रिलीज

उत्कर्ष शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “वनवास का टीजर कल सुबह 11 बजे रिलीज होगा। आ रही है, अपनों की कीमत का एहसास कराने वाली एक अपनी सी कहानी!” इस कैप्शन से साफ है कि फिल्म की कहानी परिवार और रिश्तों की गहराई को दर्शाने वाली होगी, जो दर्शकों के दिलों को छूने की पूरी कोशिश करेगी। वहीं पोस्टर में उत्कर्ष का नया लुक नजर आ रहा है, जो कि इमोशनल और इंटेंस दोनों किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

Vanvaas Teaser Release

उत्कर्ष के संग नाना पाटेकर आएंगे नजर

‘वनवास’ में उत्कर्ष के साथ अनुभवी अभिनेता नाना पाटेकर भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे, जो फिल्म का लेवल और बढ़ाने वाला है. बता दें अनिल शर्मा ने न केवल फिल्म का निर्देशन किया है, बल्कि इसका लेखन भी उन्होंने ही किया है। इसके साथ ही फिल्म का निर्माण ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा किया गया है, जो इसे वर्ल्ड वाइड रिलीज करेगा। वहीं फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

यह भी पढ़ें: ये है बॉलीवुड का सबसे महंगा बॉडीगार्ड, सलमान के शेरा से भी 1 करोड़ ज्यादा सैलरी