Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के बीच बढ़ी नजदीकियां, फैंस ने कपल को देख ये क्या कह दिया

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के बीच बढ़ी नजदीकियां, फैंस ने कपल को देख ये क्या कह दिया

Tejasswi Prakash  नई दिल्ली : Tejasswi Prakash टीवी सीरियल स्टार करण कुंद्रा और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) इन दिनों सुर्ख़ियों में बने हुए है। अभी एक्टर करण किसी तरह से तेजस्वी को गाडी से लेकर बाहर निकले थे, साथ ही एक जगह में खड़े होकर पैपराजी को फोटो क्लीक करने का मौका दिया। बर्थडे […]

Tejasswi Prakash 
inkhbar News
  • Last Updated: April 10, 2022 19:20:38 IST

Tejasswi Prakash 

नई दिल्ली : Tejasswi Prakash टीवी सीरियल स्टार करण कुंद्रा और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) इन दिनों सुर्ख़ियों में बने हुए है। अभी एक्टर करण किसी तरह से तेजस्वी को गाडी से लेकर बाहर निकले थे, साथ ही एक जगह में खड़े होकर पैपराजी को फोटो क्लीक करने का मौका दिया।

बर्थडे पार्टी में कपल स्पॉट हुए

इन दिनों करण और तेजस्वी (Tejasswi Prakash) दोनों सुर्ख़ियों में बने हुए है। बिग बॉस 15 के घर में कपल को दर्शकों ने एक दूसरे के बेहद करीब आते देखा था और शो खत्म होने के बाद भी दोनों को एक साथ कई बार स्पॉट किया जा चुके है। #Tejran निशांत भट्ट के बर्थडे में एक साथ पहुंचे थे। जहाँ पैपराजी और फैंस ने उनका स्वागत किया। वहीँ दूसरी तरफ एक पैपराजी ने करण से कह दिया कि वो तेजस्वी को किस (kiss) करे। जिस पर एक्टर का रिएक्शन देखने लायक था।

Inkhabar

भाभी को पप्पी दे दो

जब करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश गाड़ी से बाहर निकले और बर्थडे पार्टी में पहुंचे तो बेहिसाब फैंस की भीड़ उनका बेसब्री से इंतजार कर रही थी। एक्टर किसी तरह से एक्ट्रेस को लेकर गाड़ी से बाहर निकले और एक जगह पर खड़े होकर उन्होंने पैपराजी को तस्वीरें लेने का भी मौका दिया। कपल एक दूसरे के काफी करीब थे तभी एक फोटोग्राफर ने कहा- भाई… पप्पी दे दो भाभी को।

Inkhabar

फैंस ने तारीफ की एक्टर की

पैपराजी की इस बात पर एक्टर का रिएक्शन देखना काफी दिलचस्प था। एक्टर तुरंत फोटोग्राफर की तरफ बढ़े और कहा- आजा तुझे दे दूं। एक्टर ने काफी फनी अंदाज में इस सिचुएशन को संभाला। कपल का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैन पेज पर करण कुंद्रा के कूल नेचर की तारीफें करते हुए यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर किया हैं।

Inkhabar

कपल पति पत्नी की तरह दिखें

एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) दुल्हन की तरह दिखाई दे रही हैं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस दौरान एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड के साथ साड़ी में दिखी. तस्वीरों में ये दोनों बिल्कुल नए जोड़े दूल्हा-दुल्हन की तरह दिख रहे थे. एक्ट्रेस की मांग में लाल सिंदूर ने लोगों का ध्यान खिंचा. कपल बिल्कुल पति-पत्नी की तरह दिख रहे थे. लेकिन कपल की ये तस्वीरें शूट पर की हैं, जिसमें दोनों कपल एक साथ नजर आएंगे.

Inkhabar

यह भी पढ़ें :

पाकिस्तान: नेशनल असेंबली की पिच पर इमरान क्लीन बोल्ड, गिरी सरकार

Ramnavami in Ayodhya flooded with Faith : कनक भवन और राम जन्मभूमि स्थल पर उमड़े श्रद्घालु, प्रभु जय श्रीराम के लगे जयकारे