Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tera Intezaar box office prediction: सनी लियोनी की फिल्म ‘तेरा इंतजार’ की धीमी शुरुआत, पहले दिन 2 करोड़ तक हो सकती है कमाई

Tera Intezaar box office prediction: सनी लियोनी की फिल्म ‘तेरा इंतजार’ की धीमी शुरुआत, पहले दिन 2 करोड़ तक हो सकती है कमाई

सिनेमाघरों में तेरा इंतजार फिल्म लग चुकी है. फिल्म की शुरूआत काफी धीमी हुई है. पहले दिन 1 करोड़ तक की कमाई कर पाएगी. फिल्म में सनी लियोनी के सेक्सी लुक का काफी यूज किया गया है, जो दर्शकों को सिनेमाघर तक लाने में मददगार साबित हो सकता हैं. वहीं वीकेंड तक ये फिल्म 7-8 करोड़ तक कमा पाएगी.

सनी लियोनी और अरबाज खान की फिल्म 'तेरा इंतजार' का टाइटल ट्रेक रिलीज
inkhbar News
  • Last Updated: December 1, 2017 20:00:47 IST

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की फिल्म तेरा इंतजार सिनेमाघरों में लग चुकी है. इस फिल्म के अपोसिट कॉमिडी स्टार कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी बॉक्सऑफिस पर लगी हुई है. दोनों ही फिल्मों में टक्कर काफी जबरदस्त है. कपिल शर्मा की फिल्म फिंरगी, सनी लियोनी की फिल्म तेरा इंतजार की कमाई पर पूरा इफेक्ट डाल सकती है. तेरा इंतजार फिल्म ने काफी धीमी शुरुआत की है. फिल्म ने 1 से डेढ़ करोड़ का बिजनेस कर पाएगी.

सनी लियोनी और अरबाज खान की फिल्म तेरा इंतजार की ओपनिंग किसी ब्लॉक ब्लासटर जैसी तो नहीं हैं. फिल्म विशेषज्ञों के अनुसार अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन 1 करोड़ के आस-पास का बिजनेस कर पाएगी. वहीं वीकेंड पर ये फिल्म 6-7 करोड़ रुपये तक की कमाई कर पाएगी.

बता दें रोमांटिक और थ्रीलर तेरा इंतजार फिल्म में लीड रोल में सनी लियोनी और अरबाज खान है. इस फिल्म में पहली बार सनी लियोनी और अरबाज खान स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं.

गौरतलब है कि तेरा इंतजार फिल्म को राजीव वालिया ने डायरेक्ट किया है. जबकि अमन मेहता और बिजाल मेहता ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मुंबई में और कुछ हिस्से कच्छ और मॉरिशियस में शूट किए गए हैं. सनी लियोनी और अरबाज के अलावा सुधा चंद्रन, आर्य बब्बर और गौहर खान भी फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म तेरा इंतजार को बेजश्री फिल्म्स कंपनी के तहत बनाया गया है. इस फिल्म के गानों को यूट्यूब पर खूब पसंद किया गया था. सनी लियोन का जलवा फिल्म के जरिए लोगों को कितना भाता है ये तो फिल्म कमाई के आकंड़े सामने आने के बाद ही पता चल पाएगा.

Sunny Leone Photo: सनी लियोनी ने पति डेनियल वेबर के साथ कराया न्यूड फोटोशूट

 

Tags