Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Nora Fatehi से Terence Lewis ने की थी छेड़छाड़? सालों बाद कोरियोग्राफर ने दी सफाई

Nora Fatehi से Terence Lewis ने की थी छेड़छाड़? सालों बाद कोरियोग्राफर ने दी सफाई

नई दिल्ली : कुछ सालों पहले कोरियोग्राफर टैरेंस लुईस अभिनेत्री और डांसर नोरा फ़तेही के साथ अपनी एक वीडियो को लेकर खूब विवादों में रहे थे. इस वीडियो को लेकर ये दावा किया जा रहा था कि वीडियो में टैरेंस ने नोरा को गलत तरीके से छुआ है. कई साल बाद अब कोरियोग्राफर ने इस […]

Terence Lewis viral video controversy with nora fatehi
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2022 18:12:41 IST

नई दिल्ली : कुछ सालों पहले कोरियोग्राफर टैरेंस लुईस अभिनेत्री और डांसर नोरा फ़तेही के साथ अपनी एक वीडियो को लेकर खूब विवादों में रहे थे. इस वीडियो को लेकर ये दावा किया जा रहा था कि वीडियो में टैरेंस ने नोरा को गलत तरीके से छुआ है. कई साल बाद अब कोरियोग्राफर ने इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आइए जानते हैं पूरा मामला और क्या बोले कोरियोग्राफर टैरेंस.

रियलिटी शो से वायरल हुआ था वीडियो

रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट का वह वीडियो काफी विवादित रहा जिसे लेकर ये दावा किया जा रहा था कि इसमें टैरेंस ने नोरा को गलत तरीके से छुआ है. हालांकि कई सालों बाद भी टैरेंस इन आरोपों को लेकर चुप थे. हाल ही में टैरेंस लुईस, टीवी के जाने-माने कलाकार और रेडियो जॉकी मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो पर दिखाई दिए थे. इस दौरान उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को पूरी तरह से गलत बताते हुए नकार दिया.

आरोपों का किया खंडन

उन्होंने इन आरोपों पर सफाई दी और कहा, वो एक बहुत सिंपल स्थिति थी. शत्रुघन सिन्हा और उनकी वाइफ भी वहाँ मौजूद थे और गीता कपूर को लगा कि हमें उन्हें अच्छे से वेलकम करना है तो इसलिए मलाइका की जगह नोरा फतेही शो में आई थीं. वह आगे कहते हैं कि हमने फुल नमस्कार के साथ कपल को ग्रीट किया और पूरी इज्जत के साथ शत्रुघन सिन्हा और उनकी पत्नी का स्वागत किया. इस दौरान मेरा हाथ नोरा को लगा भी था या नहीं मुझे ये तक नहीं पता. मुझे ये समझ नहीं आता कि मैं तब क्यों किसी को गलत तरीके से छूना चाहूंगा, जब मेरे आस पास कैमरा लगे हुए हैं. ये बात बेहद चीप है जिसे लेकर मुझे मैसेजेस में गालियां दी गई.

पहले बताया था एडिटेड

टैरेंस ने आगे बताया कि मैं पहले ही नोरा के साथ कोज़ी डांस कर चुका था. उस सिचुएशन में आप ऐसी बात सोचते ही नहीं हो. ऐसा करने के लिए आपको बहुत गट्स चाहिए होते हैं. बता दें, जब ये वीडियो वायरल हुआ था तब टैरेंस ने सफाई दी थी. उनका कहना था कि इस वीडियो के साथ छेड़खानी की गई है. अब उन्होंने साफ़ किया है कि उनका हाथ नोरा को लगा भी था इस बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव