नई दिल्ली. नवाजुद्दीन सिद्दीकी मे अपने बेहतरीन अभिनय से बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है. हर फिल्म में उनका अलग अंदाज देखने को मिलना है. अपने रोल में जान डालने में उन्हें महारत हासिल है. जल्द ही नवाजुद्दीन बाला शिवसेना संस्थापक सप्रीमों रहे साहब ठाकरे की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म ठाकरे में नजर आएंगे. शुक्रवार को उनकी फिल्म का पोस्टर भी जारी हो गया. फिल्म में उनके लुक ने पहले ही सभी को हैरत में डाल दिया है. इस लुक में नवाजुद्दीन हु-ब-हू बाला साहब की तरह लग रहे हैं. गुरुवार को बाल ठाकरे के लुक में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फर्स्ट लुक आया था फिर टीजर आया था और ये सब मुंबई में एक समारोह में जारी किया गया जिसमें शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, महानायक अमिताभ बच्चन और शिवसेना नेता संजय राउत भी थे. फैन फिल्म के पोस्टर, टीजर में नवाजुद्दीन के लुक और अंदाज को देखकर कह रहे हैं कि बिल्कुल हूबहू बाल ठाकरे की याद दिला दी है नवाजुद्दीन ने
Ultimate Dream of an Actor & I am the most fortunate in the whole world.
Here comes the poster of #Thackeray@uddhavthackeray Saab, @AUThackeray @rautsanjay61 , @SrBachchan Sir & Abhijit Panse pic.twitter.com/vzy8cigVck— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) December 22, 2017
कह सकते हैं कि मेकअप आर्टिस्ट ने अपना 100 प्रतिशत उनके लुक को दिया है. अब फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है हालांकि कहा जा रहा था कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस फिल्म को नहीं कर रहे हैं. लेकिन टीजर आने के बाद सारे कयासों को विराम लग गया है. शानदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फिल्म में गेटअप भी कमाल है, और पूरी तरह से ही बाला साहेब ठाकरे जैसे लग रहे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर शिवसेना नेता संजय राउत हैं जो पत्रकार भी रहे हैं. फिल्म गणतंत्र दिवस से ठीक पहले अगले साल 23 जनवरी को रिलीज होगी. आपको बता दें कि 23 जनवरी को ही बाल ठाकरे का जन्मदिन भी है. बाल ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को पुणे में हुआ था
‘ठाकरे’ नाम की इस फिल्म को अभिजीत फांसे ने डायरेक्ट किया है. टीजर की शुरुआत ही दंगे के सीन के साथ होती है, जिसमें एक रोता हुआ बच्चा दिखाया गया है. जिसके पास एक पेट्रोल बम आकर फटता है, और उसके बाद दंगों का सीन आ जाता है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाला साहेब के रोल में दिख रहे हैं और एकदम उनके अंदाज में ही अपार जनसमूह का अभिवादन करते दिख रहे हैं. बाला साहेब के रोल के लिए नवाजुद्दीन को चुना जाना इस टीजर को देखने के बाद राइट चॉयस लग रहा है. वे जिस अंदाज में दिख रहे हैं, उसमें पहचान पाना बहुत ही मुश्किल है.
ट्वीटर पर लोगों ने सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का किया ‘स्वैग से स्वागत’
‘ठाकरे’ के बेहतरीन टीजर में देखिए शिवसेना संस्थापक बाबा साहब ठाकरे के अंदाज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी
https://youtu.be/NDvNKUgcTbg