Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Thalapathy Vijay: क्या आप जानते हैं थलापति विजय का असली नाम? रजनीकांत को छोड़ा पीछे

Thalapathy Vijay: क्या आप जानते हैं थलापति विजय का असली नाम? रजनीकांत को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे दिग्गज अभिनेता हैं जिन्होंने अपने असली नाम को हर किसी से छिपाया है। लेकिन सोशल मीडिया के इस दौर में सभी का असली नाम क्या है लोग जानने लगे हैं। वहीं इनमें से एक साउथ फिल्मों के सुपरस्टार थलापति विजय भी हैं जिनका असली नाम काफी कम लोगों […]

Thalapathy Vija
inkhbar News
  • Last Updated: February 2, 2024 20:59:44 IST

नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे दिग्गज अभिनेता हैं जिन्होंने अपने असली नाम को हर किसी से छिपाया है। लेकिन सोशल मीडिया के इस दौर में सभी का असली नाम क्या है लोग जानने लगे हैं। वहीं इनमें से एक साउथ फिल्मों के सुपरस्टार थलापति विजय भी हैं जिनका असली नाम काफी कम लोगों को पता है। बता दें कि साउथ के सुपरस्टार थलापति ने फिल्मों में आने के बाद अपना नाम बदल(Thalapathy Vijay) लिया था। थलापति का नाम काफी बड़ा था, इसीलिए बाद में लोगों के सजेशन पर उन्होंने अपना नाम बदल लिया।

क्या है विजय का असली नाम?

थलापति विजय(साउथ एक्टर) का असली नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है। अपने इस नााम को उन्होंने अपने पिता एसए चंद्रशेखर के कहने पर बदला था जो कि साउथ फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर में से एक हैं। इन्होंने 10 साल की उम्र में अपनी पहली फिल्म की थी उसके बाद विजय बतौर लीड एक्टर काम करने लगे थे। वहीं विजय की लीड एक्टर के तौर पर पहली फिल्म 18 की उम्र में आई थी। जानकारी दे दें कि विजय(Thalapathy Vijay) के पिता क्रिश्चियन और मां हिंदू हैं।

आपको बता दें कि विजय ने संगीता सोर्नलिंगम के साथ शादी की, इनसे वो पहली बार UK में 1999 में मिले थे। विजय की एक बेटी है, जिन्होंने फिल्म थेरी में एक छोटा सा रोल प्ले किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, विजय के पास लगभग 500 करोड़ की नेटवर्थ है और उनकी सालाना इनकम 80 से 100 करोड़ रुपये है। इस दौरान ऐसी खबर है कि विजय की आने वाली फिल्म 65 के लिए, इन्होंने महज 100 रुपये फीस के तौर पर लिया है।

सुपरस्टार रजनीकांत को छोड़ा पीछे

दरअसल, विजय ने फीस के मामले में सुपरस्टार रजनीकांत को भी पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा विजय की हिंदी डब्ड फिल्में भी खूब पसंद की जाती हैं। वहीं साउथ में इन्होंने राजविन परवैयिले, बीस्ट, मिन्सरा कन्ना, शाहजहां, थलैवा, द बॉडीगार्ड, भैरवा, बिगिल, पुलि, रॉ, थेरी और वरिसु सुपरहिट फिल्में की हैं। इतना ही नहीं बल्कि चैरिटी में भी विजय हमेशा आगे ही रहते हैं और अपनी वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन ‘विजय मक्कल इयक्कम’ की तरफ से जरूरतमंदों की मदद भी करते रहते हैं।

यह भी पढ़ें- http://Poonam Pandey Death: पूनम पांडे के निधन पर दुख जाहिर करती दिखीं कंगना रनौत, पोस्ट साझा कर दी श्रद्धांजलि