Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Thank God: इन कारणों से हिट हो सकती है फिल्म, मूवी तोड़ेगी रिकॉर्ड

Thank God: इन कारणों से हिट हो सकती है फिल्म, मूवी तोड़ेगी रिकॉर्ड

मुंबई: अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत स्टारर फिल्म ‘थैंक गॉड’ 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म का ट्रेलर और इसके गाने दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं। अब बस फैंस को फिल्म की रिलीज का इंतजार है। आपको बता दें, फिल्म के बॉक्स […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 17, 2022 19:08:17 IST

मुंबई: अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत स्टारर फिल्म ‘थैंक गॉड’ 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म का ट्रेलर और इसके गाने दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं। अब बस फैंस को फिल्म की रिलीज का इंतजार है। आपको बता दें, फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के काफी चांस है। इन कारणों से हिट हो सकती है फिल्म।

लंबा वीकेंड

फिल्म के हिट होने का पहला कारण है ‘लंबा वीकेंड।’ आपको बता दें, फिल्म दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिलीज के अगले ही दिन भाई दूज पड़ रहा है। इसके बाद वीकेंड डेज यानी शुक्रवार-शनिवार और रविवार है। इस तरह से फिल्म को एक लंबा वीकेंड मिल रहा है।जो फिल्म की कमाई को बढ़ाने में मदद करेगा।

फेस्टिवल सीजन

फेस्टिवल सीजन में लोग परिवार के साथ फिल्म देखना बेहद पसंद करते हैं। क्योंकि इस दौरान पूरा परिवार एक साथ होता है तो ऐसे में लोग फिल्म देखने जाते ही हैं। ऐसे में फिल्म थैंक गॉड फेस्टिव सीजन और फैमिली मूवी दोनों मायनों में सही फिल्म है।

फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म को हिट करने में स्टार कास्ट का अहम योगदान होता है। इस फिल्म में ऐसी स्टार कास्ट जिसकी अपनी फैन फॉलोइंग है। यानि एक बड़ी ऑडियंस ऐसी होगी जो शेरशाह स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा, सिंघम स्टार अजय देवगन और नोरा फतेही व जैकलीन फर्नांडिस को देखने के चक्कर में फिल्म देखने जरूर जाएगी। लिहाजा फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हर तरफ से लाभ मिलने की उम्मीद है। बस अब अगर फिल्म की कहानी अच्छी हुई तो ये रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है। क्योंकि अगर कहानी अच्छी नहीं हुई तो सब गलत हो सकता है।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव