Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अनुपम खेर की ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में सोनिया गांधी के किरदार में नजर आएंगी सुजैन बर्नेट

अनुपम खेर की ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में सोनिया गांधी के किरदार में नजर आएंगी सुजैन बर्नेट

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पर बन रही फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में एक्टर अनुपम खेर मुख्य भूमिका मनमोहन सिंह के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म से उनका पहला लुक भी शेयर हो गया है. और अब फिल्म मेें सोनिया गांधी के रोल के लिए भी एक्ट्रेस का नाम सामने आ गया है. फिल्म में सोनिया गांधी के किरदार में जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नेट दिखाई देंगी.

सोनिया गांधी का किरदार निभाएंगी यह जर्मन एक्ट्रेस
inkhbar News
  • Last Updated: April 6, 2018 17:48:50 IST

मुंबई. संजय बारू की किताब ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर बन रही फिल्म में एक्टर अनुपम खेर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग लंदन में शुरू हो गई है जिसमें अनुपम भारत के पूर्व प्राइम मिनिस्टर मनमोहन सिंह के किरदार में नजर आने वाले है. फिल्म से उनका पहला लुक भी सामने आ चुका है. अनुपम इस लुक में हूबहू मनमोहन सिंह की कॉपी लग रहे है. वहीं चाल ढ़ाल और वेशभूषा में अनुपम मनमोहन सिंह के किरदार में जम रहे है.  किताब ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की आम जिंदगी से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर पर लिखी गई है. दूसरी तरफ, फिल्म में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का किरदार निभानी वाली एक्ट्रेस की जानकारी भी मिल गई है.

फिल्म में सोनिया गांधी का किरदार जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नेट निभाएंगी. सुजैन भारत में पिछले काफी समय से फिल्मों और टेलीविजन शोज में एक्टिंग कर रही हैं. लंबे समय से टीवी में अभिनय के बाद से  सुजैन काफी अच्छी हिंदी, मराठी और बंगाली बोलना जानती हैं. सोनिया गांधी इटली की रहने वाली थी ऐसे में फिल्म में उनके किरदार के लिए वैसा ही चेहरा तलाश रहा थे जो उन्हें सुजैन बर्नेट में हूबहू नजर आईं. बता दें, सुजैन बॉलीवुड एक्टर अखिल मिश्रा की पत्नी हैं. सुजैन क्राइम पेट्रोल, ब‍िन कुछ कहे, ये र‍िश्‍ता क्‍या कहलाता है, कसौटी ज‍िंदगी की, ऐसा देश है मेरा जैसे सीर‍ियल्‍स मेंअहम रोल में नजर आ चुकी हैं. सुजैन बॉलीवुड फिल्मों के अलावा मराठी और जर्मन फिल्मों में भी काम कर चुकी है.

Suzanne Bernert, Suzanne Bernert pics, Suzanne Bernert photos, Suzanne Bernert pictures, The Accidental Prime Minister, The Accidental Prime Minister film, film The Accidental Prime Minister book, book The Accidental Prime Minister, The Accidental Prime Minister cast, The Accidental Prime Minister pics, The Accidental Prime Minister photos, Sonia Gandhi, Sonia Gandhi in film, Sonia Gandhi role, photo gallery

Suzanne Bernert, Suzanne Bernert pics, Suzanne Bernert photos, Suzanne Bernert pictures, The Accidental Prime Minister, The Accidental Prime Minister film, film The Accidental Prime Minister book, book The Accidental Prime Minister, The Accidental Prime Minister cast, The Accidental Prime Minister pics, The Accidental Prime Minister photos, Sonia Gandhi, Sonia Gandhi in film, Sonia Gandhi role, photo gallery

माधुरी दीक्षित के बाद रणबीर कपूर ने मराठी सिनेमा में रखा कदम, बकेट लिस्ट में कैमियो करते आएंगे नजर

Box Office Collection Day 7: टाइगर श्रॉफ की बागी 2 ने पहले हफ्ते में बनाया रिकॉर्ड, 2018 की दूसरी बनी हिट फिल्म

Tags