Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कपिल शर्मा शो में एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा, कैसे उनकी खूबसूरती से मचा बवाल

कपिल शर्मा शो में एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा, कैसे उनकी खूबसूरती से मचा बवाल

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान अपने जमाने की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया, जिनके गाने आज भी लोगों की जुबां पर हैं। वहीं उन्हीं में से एक यादगार गीत ‘चौदहवीं का चांद’ भी है, जिसमें वहीदा रहमान और गुरु […]

The Kapil Sharma Show, Waheeda Rehmaan
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2024 18:35:24 IST

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान अपने जमाने की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया, जिनके गाने आज भी लोगों की जुबां पर हैं। वहीं उन्हीं में से एक यादगार गीत ‘चौदहवीं का चांद’ भी है, जिसमें वहीदा रहमान और गुरु दत्त की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता था। लेकिन क्या आप जानते है कि इस गाने की शूटिंग के दौरान वहीदा रहमान की खूबसूरती पर बवाल खड़ा हो गया था. क्या था वो विवाद और ऐसा क्या था उस सीन में इसका खुलासा एक्ट्रेस ने कपिल शर्मा शो में किया है.

किस सीन पर सेंसर बोर्ड ने जताई आपत्ति

इस गाने के सेट को ख़ास तौर से तैयार किया गया था। हाल ही में वहीदा रहमान ने कपिल शर्मा के शो में इस गाने की शूटिंग से जुड़े दिलचस्प किस्से साझा किए। उन्होंने बताया कि जब ‘चौदहवीं का चांद’ फिल्म का टाइटल ट्रैक शूट किया जा रहा था, उस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में रंगीन फिल्मों का दौर शुरू हो रहा था। इस दौरान निर्देशक गुरु दत्त इस गाने को खास बनाने के लिए इसे रंगीन अंदाज़ में ही फिल्माना चाहते थे, इसलिए इसे दोबारा शूट कर सेंसर बोर्ड को भेजा गया। वहीं पहले गाने को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी बदलाव के सर्टिफिकेट दे दिया था, लेकिन रंगीन अंदाज़ में शूट होने के बाद वहीदा के एक सीन पर बोर्ड ने आपत्ति जताई।

Waheeda Rehman

आंखों का लाल रंग सेंसुअस

सेंसर बोर्ड ने कहा कि एक सीन में वहीदा रहमान गुरु दत्त को देखकर मुस्कुराती हैं, जिसमें उनकी आंखों का लाल रंग थोड़ा सेंसुअस दिखाई दे रहा है। इसके बाद इस पर आपत्ति उठाते हुए बोर्ड ने उस सीन को हटाने का सुझाव दिया। गुरु दत्त ने इस पर तर्क दिया कि यह पति-पत्नी के बीच का एक इमोशनल सीन है और दोनों कलाकार सीन में बेहद गरिमामय तरीके से पेश आए हैं। आगे उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर यह एक पारिवारिक संदर्भ में है, तो इसे हटाने की जरूरत नहीं है।

गुरु दत्त के इस तर्क के बाद सेंसर बोर्ड ने सीन को बिना किसी कट के पास कर दिया और इस प्रकार वहीदा रहमान और गुरु दत्त पर फिल्माया गया यह खूबसूरत गाना दर्शकों के सामने वैसे ही पेश किया जा सका, जैसे की इसे शूट किया गया था.

यह भी पढ़ें: ये है बॉलीवुड का सबसे महंगा बॉडीगार्ड, सलमान के शेरा से भी 1 करोड़ ज्यादा सैलरी