Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • The Archies: जानें क्यों मनोज बाजपेयी को पसंद नहीं आई सुहाना खान की द आर्चीस

The Archies: जानें क्यों मनोज बाजपेयी को पसंद नहीं आई सुहाना खान की द आर्चीस

नई दिल्ली। हाल ही में जोया अख्तर की द आर्चीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। बॉलीवुड के स्टार किड्स सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा ने इस फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है। वैसे तो फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था लेकिन ये दर्शकों की उम्मीदों पर कुछ खास खरी […]

Manoj Bajpayee doesn't like The Archies
inkhbar News
  • Last Updated: December 26, 2023 20:54:05 IST

नई दिल्ली। हाल ही में जोया अख्तर की द आर्चीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। बॉलीवुड के स्टार किड्स सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा ने इस फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है। वैसे तो फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था लेकिन ये दर्शकों की उम्मीदों पर कुछ खास खरी नहीं उतरी। जिसके बाद द आर्चीज को मिक्स रिव्यूज़ मिले। वहीं अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी इसपर अपना रिव्यू दिया है।

इसलिए नहीं पसंद आई मूवी

दरअसल, मनोज बाजपेयी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने द आर्चीज के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें और उनकी बेटी आवा दोनों को ही ये फिल्म पसंद नहीं आई। मनोज बाजपेयी ने बताया कि 50 मिनट तक द आर्चीज देखने के बाद उन्होंने अपनी बेटी से फिल्म के बारे में पूछा तो वो ये जानकर चौंक गए कि उसे भी पसंद नहीं आ रही थी। मनोज बाजपेयी ने कहा कि मेरी बेटी द आर्चीज देख रही थी और मैंने उससे कहा मुझे ये पसंद नहीं आ रही है। उसने भी कहा, ओके और तब तक मैं 50 मिनट तक फिल्म देख चुका था। मनोज बाजपेयी ने कहा कि आर्चीज मेरे बड़े होने का हिस्सा नहीं रही है मैंने मोटू-पटलू और राम बलराम देखा है। मैंने आर्चीज की एक किताब पढ़ी है। मुझे वैरोनिका और बैटी याद हैं लेकिन मेरी बेटी को भी ये पसंद नहीं आ रही थी।

फैमिली के साथ समय नहीं बिताते मनोज

मनोज बाजपेयी ने आगे बताया कि आर्चीज देखते हुए मैंने अपनी बेटी से कहा कि जैसे फिल्म में किरदार हिंदी में बात कर रहे हैं वैसे तुम्हे भी करनी चाहिए। जिसके बाद मनोज को अपनी बेटी से डांट पड़ी कि फिल्म देखते हुए वह उसे डिस्टर्ब ना करें। मनोज ने बताया कि उनकी बेटी ये भी कहती है कि वह अपनी फैमिली के साथ समय नहीं बिताते।