Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • The Extraordinary Journey Of The Fakir Song Angrezi Luv Shuv song: हॉलीवुड फिल्म द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर के लव शव गाने में अंग्रेजी मेम संग रोमांस करते दिखे धनुष, देखें वीडियो

The Extraordinary Journey Of The Fakir Song Angrezi Luv Shuv song: हॉलीवुड फिल्म द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर के लव शव गाने में अंग्रेजी मेम संग रोमांस करते दिखे धनुष, देखें वीडियो

Dhanush MovieThe ExtraordinaryJourney Of The Fakir Angrezi Luv Shuv song: धनुष की इंटरनेशल फिल्म द एक्सट्राओडिनरी जर्नी ऑफ द फकीर का सॉन्ग लव शव रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग में वह को स्टार संग जमकर रोमांस और किस करते हुए भी नजर आ रहे हैं. अगले साल इस फिल्म को कई देशों में रिलीज किया जाएगा.

Dhanush-MovieThe-Extraordin
inkhbar News
  • Last Updated: June 7, 2019 17:04:39 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: एक्टर धनुष की इंटरनेशल फिल्म द एक्सट्राओडिनरी जर्नी ऑफ द फकीर का सॉन्ग लव शव रिलीज हो चुका है. इस सॉन्ग में धनुष बेहद ही शानदार लग रहे हैं. इस सॉन्ग में धनुष और एरिन मोरियार्टी की केमस्ट्री बेहद ही रोमांटिक लग रही है. इस सॉन्ग में दोनों एक दूसरे को किस भी करते हुए नजर आए हैं. इस सॉन्ग को रिलीज होते ही दर्शक इस सॉन्ग को काफी पंसद भी कर रहे हैं. इस हिन्दी वर्जन सॉन्ग को अमित त्रिवेदी ने गाया है वही तमिल वर्जन धुनष ने खुद गाया है.

धनुष की इंटरनेशल फिल्म द एक्सट्राओडिनरी जर्नी ऑफ द फकीर पहली ऐसी इंटरनेशल फिल्म है जिसे केन स्कॉट ने डारेक्शन किया है. वही इस सौरभ गुप्ता, गुलज़ार इंदर सिंह चहल, अदिति आनंद, समीर गुप्ता, ल्यूक बोसी, जैमे मतेस-टिक, ग्रीगोइरे लैस्ले, जेनेवीव लेमल और सह-निर्माता अभयानंद सिंह और पीयूष सिंह ने इस फिल्म का निर्दशन किया है.

इस फिल्म की कहानी रोमेन पुएर्तोलस की पुस्तक पर आधारित है और पेरिस में उतरने वाले एक भारतीय सड़क जादूगर की यात्रा के बारे में इसकी कहानी है. इसके साथ-साथ इस फिल्म में आपको कॉमेडी भी देखने को मिलेगी. इस फिल्म को भारत, अमेरिका, कनाडा, यूके, सिंगापुर और मलेशिया में 21 जून को अगले साल 2020 को रिलीज होगी.

https://www.instagram.com/p/Bxty6sCARwH/

धनुष साउथ के फेमस स्टार रजनीकांत के दामाद हैं. धनुष ने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड में उनको फिल्म राजड़ा से पहचान मिली. इस फिल्म में उनके साथ स्वरा भास्कर और स्वरा भास्कार नजर आईं थी. इस फिल्म से बॉलीवुड में इनको काफी पहचान मिली. इनको काफी संख्या में दर्शक आज जनते भी है. चारों तरफ उनके कई फैन्स हैं.

Kartik Aaryan Love Aaj Kal 2: लव आज कल 2 के सेट से लीक हुआ कार्तिक आर्यन का लुक, पहचाना तक हुआा मुश्किल

#JusticeForTwinkleSharma: अलीगढ़ में मासूम बच्ची की निर्मम हत्या पर फूटा बॉलीवुड का गुस्सा, अक्षय कुमार, रवीना टंडन, सनी लियोनी समेत इस सितारों ने की न्याय की मांग

Tags