Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer-Deepika: गुलशन देवैया ने बताया की ‘रामलीला’ की शूटिंग के दौरान रणवीर को हो गया था प्यार

Ranveer-Deepika: गुलशन देवैया ने बताया की ‘रामलीला’ की शूटिंग के दौरान रणवीर को हो गया था प्यार

मुंबई: संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला साल 2013 में बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई थी. हालांकि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कथित तौर पर एक-दूसरे के बहुत करीब आ गए थे. फिल्म में गुलशन देवैया ने भी फिल्म में मुख्य किरदार […]

संजय लीला भंसाली
inkhbar News
  • Last Updated: November 10, 2023 09:07:44 IST

मुंबई: संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला साल 2013 में बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई थी. हालांकि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कथित तौर पर एक-दूसरे के बहुत करीब आ गए थे. फिल्म में गुलशन देवैया ने भी फिल्म में मुख्य किरदार निभाया था. बता दें कि अभिनेता ने मीडिया से हुई बातचित के दौरान उस पुराने पल को याद किया है.

Gulshan Devaiah recalls the time Deepika and Ranveer fell in love on the  sets of Ram-Leela | Filmfare.com

गुलशन देवैया ने किया खुलासा

गुलशन देवैया ने अपने इंटरव्यू में पुराने दिन को याद किया कि कैसे उन्होंने राम लीला अभिनेताओं के बीच प्रेम कहानी को पनपते हुए देखा था. हालांकि अभिनेता ने कहा कि उन्होंने रणवीर को दीपिका पादुकोण के प्यार में पड़ते हुए देखा था, और उन्हें विश्वास था कि वो उन्हें वापस प्यार नहीं करने वाली है. साथ ही इस विषय पर बात करते हुए गुलशन ने कहा कि “शुरुआत में मैंने उनके बीच संपर्क नहीं देखा था, और मुझे लगता है कि वो वास्तव में उसमें रुचि रखता था. दरअसल मुंबई शेड्यूल के लगभग 25 दिनों के बाद जब हम उदयपुर गए थे. तब मुझे लगा कि वो वास्तव में उनके बारे में गंभीर हैं. लेकिन मेरे दिमाग में मैं ये सोच रहा था. ‘ वो उसके प्यार में नहीं है’. हालांकि मुझे क्षमा करें रणवीर, लेकिन वो अब फाइनली साथ हैं”.

गुलशन देवैया ने सवाल का दिया जवाब

अभिनेता गुलशन देवैया से ये भी सवाल किया गया कि क्या उनकी वास्तविक जीवन की केमिस्ट्री स्क्रीन पर दर्शाई जाती है. तो इस पर अभिनेता ने जवाब दिया कि “वो पेशेवर अभिनेता हैं और असली केमिस्ट्री स्क्रीन पर कभी नजर नहीं आती है, और हम उसे स्क्रीन पर नहीं दिखा भी सकते है. बता दें कि दीपिका जल्द ही अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ फाइटर और सिंघम अगेन में नजर आने वाली हैं, और फिल्म में रणवीर सिंह सिम्बा के किरदार में दिखेंगे.

TV Celebs: एक्टिंग के सरदार कहलाते हैं ये टीवी स्टार्स, जानें शो से जाने के बाद क्यों नहीं मिला कोई रिप्लेसमेंट