Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सैफ पर हमला करने वाला हिंदू! कांग्रेस नेता का दावा- कुमार विश्वास की वजह से हो गया अटैक

सैफ पर हमला करने वाला हिंदू! कांग्रेस नेता का दावा- कुमार विश्वास की वजह से हो गया अटैक

कांग्रेस राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने इस हमले के पीछे कुमार विश्वास को जिम्मेदार ठहरा दिया है।

Kumar Vishwas
inkhbar News
  • Last Updated: January 16, 2025 17:55:58 IST

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात जानलेवा हमला हुआ है। सैफ अपने मुंबई में खार स्थित घर पर थे तभी उनके ऊपर चाकू से हमला किया गया। इस हमले में उनके गले-पीठ-हाथ और सिर पर चोटें आई है। सैफ को रात के साढ़े 3 बजे बेटा इब्राहिम लेकर अस्पताल पहुंचे थे। इसी बीच कांग्रेस राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने इस हमले के पीछे कुमार विश्वास को जिम्मेदार ठहरा दिया है।

नफरत भरे दिए गए बयान

कांग्रेस सांसद ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा है कि पिछले कुछ दिनों से जिस तरह अभिनेता सैफ़ अली ख़ान और करीना कपूर को लेकर नफ़रत भरे बयान दिये गये, सोशल मीडिया पर ज़हर परोसा गया और कल रात सैफ़ अली ख़ान पर चोरी करने वाले ने जानलेवा हमला किया, इस सबसे पता चलता है कि मुम्बई की क़ानून व्यवस्था कितनी बदहाल है। देवेंद्र फडणवीस जी को कम से कम मुंबई की छवि का ध्यान रखना चाहिए।

यह कोई सामान्य घटना नहीं

इमरान प्रतापगढ़ी ने आगे लिखा कि अगर सबसे पॉश इलाक़ों में रहने वाले फिल्मी सितारे तक सुरक्षित नहीं हैं तो फिर आम जनता का क्या हाल होगा। सैफ़ अली ख़ान पर हमला एक सामान्य घटना नहीं है, इसके सभी बिंदुओं पर गहराई से जॉंच होनी चाहिये। बांद्रा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि एक आरोपी की पहचान कर ली गई है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि आरोपी चोरी करने के इरादे से ही घर में घुसा था। गिरफ़्तारी के बाद ही आगे की खबर साझा की जाएगी।

 

हिंदू बच्ची से रेप करता था मुस्लिम सुबिन, ड्राइवर-मछुआरे-मजदूर के पास भेजकर बसों-अस्पतालों में भी करवा दिया बलात्कार

सामने आ गया सैफ अली खान का आरोपी, इस शख्स ने मारा था ताबड़तोड़ चाक़ू