Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • TKSS : कपिल की पत्नी बीच शो में हुई बेहोश, अब क्या करेंगे शर्मा जी ?

TKSS : कपिल की पत्नी बीच शो में हुई बेहोश, अब क्या करेंगे शर्मा जी ?

मुंबई: The Kapil Sharma Show: कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का नया सीजन शुरू हो गया है। नए सीजन को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है। जब से नया सीजन शुरू हुआ है, तभी से ये सुर्ख़ियों में बना हुआ है। लेकिन इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा […]

tkss
inkhbar News
  • Last Updated: October 14, 2022 18:06:24 IST

मुंबई: The Kapil Sharma Show: कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का नया सीजन शुरू हो गया है। नए सीजन को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है। जब से नया सीजन शुरू हुआ है, तभी से ये सुर्ख़ियों में बना हुआ है। लेकिन इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख आपके होश उड़ हो जाएंगे। दरअसल शो में दिखाया जाएगा कि करवाचौथ के मौके पर कपिल शर्मा की पत्नी चक्कर खाकर गिर जाती है।

अब आपको लग रहा होगा कि कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी करवा चौथ में बीच शो में बेहोश हो गई तो हम आपको बता दें, यहां कपिल की रियल पत्नी की नहीं, बल्कि ऑनस्क्रीन वाइफ की बात हो रही है। कपिल अपनी पत्नी बिंदू और गर्लफ्रेंड गजल के बीच करवाचौथ की आरती के दौरान स्ट्रगल करते हुए नजर आते हैं। कॉमेडी शो द कपिल शर्मा का नया प्रोमो आते ही सुर्ख़ियों में आ गया है। इस वीडियो में कप्पू का हाल देख आपकी हंसी छूट जाएगी।

क्यों बेहोश हुईं सुमोना?

प्रोमो में आप देख सकते हैं सुमोना चक्रवर्ती और सृष्टि रोड़े चांद निकलने के बाद कपिल शर्मा की आरती कर रहे होते हैं। इस दौरान वो कभी पत्नी के पत्नी का चांद बनते तो कभी गर्लफ्रेंड के। कपिल शर्मा कभी बिंदू के पास जाकर खड़े हो जाते हैं तो कभी गजल के पास। गुस्से में कप्पू बोलता है – मैं किधर किधर देखूं। इसी दौरान बिंदू कपिल को पुकारती हैं मगर कपिल गजल के पास जाते हैं… फिर बिंदू एकदम से बेहोश हो जाती है। बिंदू की पूजा की थाली नीचे गिर जाती है। पत्नी को यूं बेहोश देख कपिल डर जाते हैं। अब क्या करेंगे कपिल शर्मा ये तो शो देख कर ही पता चलेगा।

 

Chhattisgarh ED Raid: फिर IAS के घर से मिला 2 करोड़ 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश

Bomb Threat: मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, आनन-फानन में लैंड करवाया गया विमान