Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • The Kashmir Files: कश्मीर फाइल्स की कमाई से कश्मीरी पंडितों की मदद करने पर क्या बोले विवेक अग्निहोत्री?

The Kashmir Files: कश्मीर फाइल्स की कमाई से कश्मीरी पंडितों की मदद करने पर क्या बोले विवेक अग्निहोत्री?

The Kashmir Files मुंबई, बॉलीवुड मूवी द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की चर्चा इस समय हर तरफ काफी ज़ोरों-शोरों से हो रही है. रिलीज़ के दो हफ्ते बाद भी फिल्म को देखने के लिए लोग भारी मात्रा में पहुंच रहे हैं. दिन ब दिन फिल्म की बढ़ती कमाई से ही इस बात का अंदाजा […]

The Kashmir Files
inkhbar News
  • Last Updated: March 21, 2022 20:58:10 IST

The Kashmir Files

मुंबई, बॉलीवुड मूवी द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की चर्चा इस समय हर तरफ काफी ज़ोरों-शोरों से हो रही है. रिलीज़ के दो हफ्ते बाद भी फिल्म को देखने के लिए लोग भारी मात्रा में पहुंच रहे हैं. दिन ब दिन फिल्म की बढ़ती कमाई से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे लेकर देशभर के लोगों की भावनाएं किस तरह से जुड़ गई हैं. एक तरफ जहाँ फिल्म की तारीफ़ हो रही है, वहीं, दूसरी ओर इसके इतर फिल्म की आलोचना भी देखने को मिल रही है. अब फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म का बचाव किया है और इसे पूरी तरह से तथ्यों के आधार पर बना बताया है, साथ ही इसके बनने का पूरा ब्यौरा भी दिया है.

फिल्म की कमाई पर क्या बोले डायरेक्टर

हाल ही में, कश्मीर फाइल्स की पूरी टीम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंची थी. इस दौरान विवेक से जब पुछा गया कि क्या वो फिल्म की कमाई कश्मीरी पंडितों को पुनर्स्थापित करने में देंगे, इसपर विवेक ने कहा कि “अभी फिल्म को कमाने दीजिए.” यूपी में फिल्म पहले से ही टैक्स फ्री हो चुकी है, इसके अलावा इसे गुजरात, हरियाणा और गोवा समेत अन्य राज्यों में भी टैक्स फ्री किया गया है.

फिल्म पूरी तरह से तथ्यों पर आधारित है

एक्टर ने फिल्म में तथ्यात्मक चीज़ें दिखने पर कहा कि- “कुछ ग्रुप्स ऐसे हैं जो कश्मीर को बिजनेस का माध्यम बनाना चाहते थे. कश्मीर फाइल्स ने ऐसी चीजों का अंत करने का काम किया है. तो जिन लोगों को अब कोई फायदा नहीं मिल रहा है वो इस फिल्म को कंट्रोवर्सी के दलदल में घसीटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं आपको बता दूँ ये फिल्म पूरी तरह फैक्ट्स पर आधारित है.”

 

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, ये है नई तारीख!