Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • The Kashmir Files : विवेक अग्निहोत्री पर बोले नवाज – ‘उनका अपना नजरिया…..’

The Kashmir Files : विवेक अग्निहोत्री पर बोले नवाज – ‘उनका अपना नजरिया…..’

The Kashmir Files नई दिल्ली, The Kashmir Files द कश्मीर फाइल्स ने आज विवाद और बहस दोनों शुरू कर दी है. फिल्म को लेकर अब नेता और अभिनेता सभी अपनी राय रख रहे हैं. कलेक्शन की रफ़्तार धीमी पड़ गयी हो लेकिन इसका प्रभाव आज भी उतना है. फिल्म ने अबतक 200 करोड़ का बिज़नेस […]

The Kashmir Files :
inkhbar News
  • Last Updated: March 27, 2022 17:19:45 IST

The Kashmir Files

नई दिल्ली, The Kashmir Files द कश्मीर फाइल्स ने आज विवाद और बहस दोनों शुरू कर दी है. फिल्म को लेकर अब नेता और अभिनेता सभी अपनी राय रख रहे हैं. कलेक्शन की रफ़्तार धीमी पड़ गयी हो लेकिन इसका प्रभाव आज भी उतना है.

फिल्म ने अबतक 200 करोड़ का बिज़नेस कर सकती है. अब फिल्म के बारे में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बात करते नज़र आ रहे हैं. जहां उनसे एक बातचीत के दौरान जब विवेक अग्निहोत्री की फिल्म के बारे में पूछा गया कि क्या उन्होंने फिल्म देखी है तो उन्होंने फिल्म के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी.

क्या बोले नवाज़

बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार नवाज़ पिछले दिनों एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2022 के एक इवेंट में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने द कश्मीर फाइल्स और बॉलीवुड पर खुलकर अपने विचार रखें. जहां उन्होंने बताया कि उन्होंने अब तक फिल्म नहीं देखी है. लेकिन मैं जल्द ही देखूंगा, आगे उन्होंने फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के बारे में बताया कि हर एक डायरेक्टर के पास उनका एक अलग नजरिया है. विवेक ने अपने नज़रिये से फिल्म बनाई कोई और अपने अलग नज़रिये से बनाएगा.

बोले हर विषय पर बने फिल्म

उन्होंने आगे कहा कि हर विषय पर फिल्में बननी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि एक डायरेक्टर जिस ख़ास तरीके से फिल्म बनाता है तो इसकी अनुमति होनी चाहिए वो इसका अलग नजरिया होता है. आगे उन्होंने फिल्म के बारे में कुछ ज़्यादा कहने से इंकार किया क्योंकि उन्होंने फिल्म नहीं देखी.

इस साल आएंगी कई फिल्में

इस साल नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं. इस साल उनकी कई बड़ी फिल्में पाइपलाइन में है. इस लिस्ट में ‘अदभुत’, ‘टीकू वेड्स शेरू’, ‘नूरानी चेहरा’, ‘बोले चूडियां’, ‘जोगीरा सारा रा रा’, ‘संगीन’ और ‘अफवाह’ शुमार है. इसके अलावा वह जल्द ही हीरोपंती 2 में नज़र आने वाली है.

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Shapath : ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य बन सकते हैं उपमुख्यमंत्री, लिस्ट में कई नाम चौंकाने वाले

SHARE