Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऑस्कर में भी चला ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ का जादू, जानिए किन 2 कैटेगिरी में बनाई जगह

ऑस्कर में भी चला ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ का जादू, जानिए किन 2 कैटेगिरी में बनाई जगह

मुंबई। ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ ने आखिरकार एकेडमी अवॉर्ड क्वालिफिकेशन लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। बता दें इस फिल्म को ऑस्कर 2023 के लिए बेस्ट पिक्चर और बेस्ट एक्टर की कैटेगिरी में क्वालिफाई किया गया है।फिल्म इंडस्ट्री का सबसे सम्मानित अवार्ड शो ऑस्कर 2023 में कांतारा की देर से एंट्री हुई थी और […]

Kantara In Oscars 2023
inkhbar News
  • Last Updated: January 10, 2023 14:25:55 IST

मुंबई। ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ ने आखिरकार एकेडमी अवॉर्ड क्वालिफिकेशन लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। बता दें इस फिल्म को ऑस्कर 2023 के लिए बेस्ट पिक्चर और बेस्ट एक्टर की कैटेगिरी में क्वालिफाई किया गया है।फिल्म इंडस्ट्री का सबसे सम्मानित अवार्ड शो ऑस्कर 2023 में कांतारा की देर से एंट्री हुई थी और फैंस अब इस फिल्म को मिले इस एचिवमेंट पर प्राउड फील कर खूब सारी बधाई भी दे रहे है। जानकारी के लिए बता दें ,कांतारा को ऋषभ शेट्टी ने ही लिखा, डायरेक्ट किया और उन्होंने ही इस फिल्म में एक्टिंग भी की है।

ऋषभ ने ट्वीट कर जताई खुशी

बता दें , ऑस्कर में एंट्री मिलने के साथ फिल्म के डायरेक्टर ऋषभ बहुत खुश है। उन्होंने ट्वीट कर अपनी खुशी को व्यक्त भी किया है। ऋषभ ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारी फिल्म ‘कांतारा’ को 2 ऑस्कर क्वालिफिकेशन मिल गई हैं! उन सभी का दिल से शुक्रिया जिन्होंने हमारा साथ दिया है। हम आपके सपोर्ट के साथ इस जर्नी को आगे शेयर करने के लिए बिलकुल तत्पर हैं. #Oscars #Kantara में इसे चमकते देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता हूँ। ”

ऑस्कर की रेस में शामिल हुई ‘कांतारा’

इसी के साथ ऐसा लग रहा है कि साल 2023 साउथ इंडियन फिल्मों और उनके अभिनेताओं के लिए एक शानदार शुरुआत के साथ शुरू हुआ है। जोकि अपनी ऑन-पॉइंट फिल्मों और प्रदर्शन के साथ दुनिया भर में सबका दिल जीत रहे हैं।बता दें , पिछले कुछ हफ्ते पहले ही , एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की कैटेगिरी में क्वालीफाई किया गया था। इसके अलावा एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ और ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ की ऑस्कर रेस भी शुरू हो गई है। गौरतलब है कि , फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि फाइनल नॉमिनेशन में भी ये फिल्में अपनी जगह बना पाएं।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार