Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • The Mehta Boys का ट्रेलर रिलीज, बाप-बेटे के रिश्ते पर बेस्ड होगी कहानी

The Mehta Boys का ट्रेलर रिलीज, बाप-बेटे के रिश्ते पर बेस्ड होगी कहानी

बोमन ईरानी की अपकमिंग फिल्म 'द मेहता बॉयज़' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, जिसमें एक इमोशनल स्टोरी की झकल देखने को मिलती है. फिल्म के लेखक, निर्देशक और निर्माता बोमन ईरानी ने इस प्रोजेक्ट को अपनी पर्सनल जर्नी बताया है. उन्होंने कहा, "पिता और बेटे के बीच का रिश्ता पेचीदा होता है।

The Mehta Boys Trailer Out, Boman Irani
inkhbar News
  • Last Updated: January 29, 2025 15:22:57 IST

मुंबई: बोमन ईरानी की अपकमिंग फिल्म ‘द मेहता बॉयज़’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, जिसमें एक इमोशनल स्टोरी की झकल देखने को मिलती है. बता दें इस फिल्म की कहानी एक बेटे और पिता के बीच के रिश्ते, मनमोटाव और पर्सनल ग्रोथ के ऊपर बेस्ड होगी। वहीं ट्रेलर में उन्हीं इमोशनल सीन्स की की झलक को देखा जा सकता है.

बोमन ईरानी की पर्सनल जर्नी

फिल्म के लेखक, निर्देशक और निर्माता बोमन ईरानी ने इस प्रोजेक्ट को अपनी पर्सनल जर्नी बताया है. उन्होंने कहा, “पिता और बेटे के बीच का रिश्ता पेचीदा होता है। इस फिल्म के माध्यम से मैंने यह दिखाने की कोशिश की है कि समय, गलतफहमियों और अनसुलझे मुद्दों के कारण यह संबंध कैसे प्रभावित होता है। यह कहानी वर्षों से मेरे साथ रही है और अब मैं इसे प्राइम वीडियो के जरिए दर्शकों तक पहुंचाने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।”

अमय उर्फ़ अविनाश तिवारी

फिल्म में बोमन ईरानी के बेटे ‘अमय’ की भूमिका निभा रहे अविनाश तिवारी ने कहा कि यह किरदार फैमिली लॉयल्टी और आपसी नाराजगी के बीच उलझा हुआ है। एक्टर ने कहा, “अमय की जर्नी काफी चल्लेंजिंग है, जहां परिस्थितियां उसे अपने पिता के साथ आमने-सामने ला खड़ा करती हैं। यह फिल्म परिवार, रिश्तों और सुलह कर लेना जैसी भावनाओं को दिखाती है।”

कब हो रही रिलीज

फिल्म में अमय की पार्टनर ‘ज़ारा’ का किरदार श्रेया चौधरी ने निभाया है। उन्होंने बताया कि उनका किरदार एक स्ट्रांग और इंडेपेंडेंट वीमेन का है, जो अमय को अपने पिता के साथ रिश्ते को सुधारने के लिए प्रेरित करता है। बता दें फिल्म ‘द मेहता बॉयज़’ 7 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी। अब देखना ये होगा कि दर्शक इस द मेहता बॉयज फिल्म को कितना पसंद करते है.

ये भी पढ़ें: नशे की लत के कारण बर्बाद हुई किशोरी की जिंदगी, जिस्मफरोशी के धंधे में घुसी, सुनाई आपबीती