Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 17: पति संग मतभेदों के दौरान अंकिता को याद आए सुशांत, जानें क्या कहा

Bigg Boss 17: पति संग मतभेदों के दौरान अंकिता को याद आए सुशांत, जानें क्या कहा

मुंबई: बिग बॉस 17 के नए एपिसोड का खूब मनोरंजन कर रही है. बता दें कि शो के दौरान एपिसोड में अंकिता को अभिषेक से दिवंगत अभिनेता सुशांत के बारे में बात करते हुए देखा गया है. हालांकि अंकिता लोखंडे एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए नजर आईं है. ‘बिग बॉस […]

Bigg Boss 17
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2023 13:29:28 IST

मुंबई: बिग बॉस 17 के नए एपिसोड का खूब मनोरंजन कर रही है. बता दें कि शो के दौरान एपिसोड में अंकिता को अभिषेक से दिवंगत अभिनेता सुशांत के बारे में बात करते हुए देखा गया है. हालांकि अंकिता लोखंडे एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए नजर आईं है. ‘बिग बॉस 17’ में अंकिता स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स की सूची में शामिल हुई हैं. दरअसल नए एपिसोड में दर्शक उनकी स्ट्रांग पर्सनैलिटी सामने आने का इंतजार करते हुए नज़र आ रहे है.

Bigg Boss 17 : क्यों हुआ था सुशांत और अंकिता का ब्रेकअप ? एक्ट्रेस बोलीं-  मैं ब्लैंक हो गई थी, उस रात ने सब बदल दिया

अंकिता ने कहा

‘बिग बॉस 17’ के प्रोमो में अभिनेत्री को अभिषेक से कहते देखा गया कि जब भी वो घर में बिना शर्ट के घूमते हैं, तो उन्हें सुशांत की याद आती है और इस वीडियो में अभिषेक ने अपने अब तक के सफर यानी छोटे शहर से लेकर टीवी तक के सफर के बारे में भी बात की है. हालांकि अंकिता कहती हैं कि सुशांत बिल्कुल भी गुस्सैल नहीं थे. वो बहुत शांत व्यक्ति थे. हालांकि अंकिता ने सुशांत सिंह राजपूत के स्ट्रगल को लेकर बात की और उन्होंने अभिषेक से कहा कि सुशांत ने बहुत मेहनत की थी और एक अलग लेवल का संघर्ष किया था. अंकिता के इतना बोलते ही उनकी आंखों से आंसू बहने लगे.

अंकिता स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में

बता दें कि अंकिता स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल हैं. हालांकि अंकिता ने बहुत कम समय में ही बिग बॉस के घर में बहुत अच्छे दोस्त बना लिए हैं, जिसमें मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार भी शामिल हैं. हालांकि इन कंटेस्टेंट के साथ अभिनेत्री हमेशा अपने दिल की बात साझा करती रहती हैं. बता दें कि अंकिता अपने पति के साथ विवाद और रवैये को लेकर उनको याद की है. की वो कितने भावुक थे.

के दौरान एपिसोड में अंकिता को अभिषेक से दिवंगत अभिनेता सुशांत के बारे में बात करते हुए देखा गया है