Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • The Railway Men: ‘द रेलवे मैन’ का ट्रेलर जारी, दिल दहला देगी भोपाल गैस त्रासदी की कहानी

The Railway Men: ‘द रेलवे मैन’ का ट्रेलर जारी, दिल दहला देगी भोपाल गैस त्रासदी की कहानी

नई दिल्लीः नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स के रचनात्मक सहयोग के ऐलान ने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है। इसी कड़ी में ‘द रेलवे मैन’ इस साझेदारी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला पहला प्रोजेक्ट है। अब हाल ही में, शिव रवैल की निर्देशित सीरीज ‘द रेलवे मेन’ का ट्रेलर जारी हो गया है। सीरीज का […]

The Railway Men: Trailer of 'The Railway Man' released, the heart-wrenching story of Bhopal gas tragedy
inkhbar News
  • Last Updated: November 6, 2023 17:06:51 IST

नई दिल्लीः नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स के रचनात्मक सहयोग के ऐलान ने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है। इसी कड़ी में ‘द रेलवे मैन’ इस साझेदारी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला पहला प्रोजेक्ट है। अब हाल ही में, शिव रवैल की निर्देशित सीरीज ‘द रेलवे मेन’ का ट्रेलर जारी हो गया है। सीरीज का ट्रेलर रिलीज होते ही यह फैंस के बीच बहुत वायरल हो रहा है।

ट्रेलर में है यह कहानी

सच्ची घटनाओं पर आधारित, नेटफ्लिक्स की आगामी सीरीज ‘द रेलवे मेन’ का ट्रेलर भोपाल गैस त्रासदी की भयावहता को स्क्रीन पर जीवंत तरीके से दिखाया गया है। आर माधवन , बाबिल खान , केके मेनन और दिव्येंदु स्टारर चार-एपिसोड की सीरीज असल जीवन के नायकों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने देश में सबसे खराब औद्योगिक आपदाओं को रोकने में अपना उत्तम प्रयास किया है।

रूह कंपा देगी कहानी

ट्रेलर की शुरुआत केके मेनन से होती है, जो भोपाल रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकर के रूप में काम करते हैं। वहीं, बाबिल एक नए लोको पायलट के रूप में रेलवे में शामिल होते नजर आ रहे हैं। अभिनेता दिव्येंदु को स्टेशन पर तैनात एक कर्मचारी के रूप में पेश किया जाता है। यह ट्रेलर यूनियन कार्बाइड के बिजली संयंत्र में त्रासदी होने से पहले शहर की एक झलक और इसकी कहानियों को बया करता है।