Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tiger 3: अरिजीत सिंह की जादुई आवाज में टाइगर 3 का नया गाना ‘रुआं’ हुआ रिलीज

Tiger 3: अरिजीत सिंह की जादुई आवाज में टाइगर 3 का नया गाना ‘रुआं’ हुआ रिलीज

मुंबई: फिल्म टाइगर 3 की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. इसको लेकर दर्शकों के बिच उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. बता दें कि इस फिल्म में एक्शन, ड्रामा ‘टाइगर’ और ‘जोया’ की स्वीट फैमिली देखने को मिलने वाली है. हालांकि फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस में इसकी रिलीज का एक्साइटमेंट […]

Tiger 3:
inkhbar News
  • Last Updated: November 7, 2023 09:36:11 IST

मुंबई: फिल्म टाइगर 3 की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. इसको लेकर दर्शकों के बिच उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. बता दें कि इस फिल्म में एक्शन, ड्रामा ‘टाइगर’ और ‘जोया’ की स्वीट फैमिली देखने को मिलने वाली है. हालांकि फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस में इसकी रिलीज का एक्साइटमेंट और बढ़ गया है. अब इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस में दस्तक देने का टाइम आ चुका है. इसी बीच मेकर्स ने अरिजीत सिंह की आवाज में फिल्म का दूसरा गाना रिलीज कर दिया है.

Tiger 3 Song Ruaan: 'टाइगर 3' का लिरिकल वीडियो सॉन्ग 'रुआं' रिलीज, आदित्य  चोपड़ा ने लिया ये बड़ा फैसला - tiger 3 song ruaan lyrical video out in arijit  singh voice see

‘रुआं’ गाना हुआ रिलीज़

फिल्म मेकर्स ने फिल्म का गाना रुआं का लिरिकल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 6 नवंबर यानि कल सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी अपकमिंग फिल्म के दूसरे गाने को फैंस के साथ साझा किया है. ये एक रोमांटिक ट्रैक है, जिसमें अरिजीत की मधुर आवाज और चार चांद लगा रही है. हालांकि वीडियो को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा कि “रुआं लिरिकल वीडियो अभी जारी…लिंक बायो में…टाइगर 3 इस रविवार12 नवंबर को बॉक्स ऑफिस में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली है’. हालांकि फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा ने फिल्म के दूसरे गाने रुआं की रिलीज में देरी करने का फैसला किया था ताकि दिवाली रिलीज से पहले फिल्म का एक महत्वपूर्ण भाग का खुलासा होने से रोका जा सके.

चार्टबस्टर साबित हुई लेके प्रभु का नाम गाना

Tiger 3 के पहले गाने की पहली झलक Salman Khan ने की शेयर, Arijit Singh ने

फिल्म टाइगर 3 का पहला गाना लेके प्रभु का नाम चार्टबस्टर साबित हुआ है. बता दें कि आज कल ये गाना लोगों के दिलो-दिमाग में छाया हुआ है. हालांकि यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 70 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस फिल्म के बाद सलमान जल्द ही सूरज बड़जात्या की फिल्म और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही,विष्णु वर्धन की फिल्म में नजर आएंगे।

Kamal Haasan Birthday: कमल हासन 1 फिल्म में निभा चुके हैं 10 किरदार, जानें किस मूवी में किया था ये कारनामा?