Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कपिल शर्मा के शो का दूसरा सीजन जल्द आ रहा, जानिए यहां कहां देख सकते है आने वाले एपिसोड

कपिल शर्मा के शो का दूसरा सीजन जल्द आ रहा, जानिए यहां कहां देख सकते है आने वाले एपिसोड

नई दिल्ली कपिल शर्मा ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो के साथ नेटफ्लिक्स में प्रवेश किया। इस शो में काफी समय बाद कपिल के साथ सुनील ग्रोवर नजर आए थे. पहला शो लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया.   संबंधित खबरें अर्जुन कपूर पर एक बार फिर फिदा हुईं मलाइका अरोड़ा? ब्रेकअप के 1 साल […]

The second season of Kapil Sharma's show is coming soon, know where you can watch the upcoming episodes here
inkhbar News
  • Last Updated: September 11, 2024 13:55:41 IST

नई दिल्ली कपिल शर्मा ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो के साथ नेटफ्लिक्स में प्रवेश किया। इस शो में काफी समय बाद कपिल के साथ सुनील ग्रोवर नजर आए थे. पहला शो लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया.

 

दूसरा सीजन आ रहा है

 

कपिल और सुनील की जोड़ी शो को वो टीआरपी नहीं दिला पाई जो टीवी शो को मिलती थी. पहले सीजन के बाद अब कपिल शर्मा अपने शो का दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं. दूसरे सीजन का पहला एपिसोड कब रिलीज होगा इसकी जानकारी भी कपिल ने सोशल मीडिया पर दी है.

 

नेटफ्लिक्स पर आया था

 

वहीं कपिल शर्मा के शो का पहला सीजन 21 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर आ चुका था. अब इसका दूसरा सीजन आ रहा है. कपिल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह पूरी टीम के साथ मस्ती करते और डेट के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं.

 

लोटपोट हो जाएंगे

 

बता दें कि कपिल शर्मा के शो में उनके साथ कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर और अर्चना पूरन सिंह भी नजर आएंदगे. वीडियो में उन्होंने दर्शकों से वादा किया है कि इस बार लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

 

तैयार हो जाइए

 

शनिवार का दिन अब मजेदार रहने वाला है. वीडियो शेयर करते हुए कपिल ने लिखा है कि हम आपके शनिवार को मजेदार बनाने 21 फरवरी से आ रहे हैं. हर शनिवार और शुक्रवार को केवल नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो देखने के लिए तैयार हो जाइए.

 

मेहमान बनकर आए

 

कपिल शर्मा के शो के पहले सीजन में दिलजीत दोसांझ, नीतू कपूर, परिणीति चोपड़ा, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, सनी कौशल, आमिर खान समेत कई कलाकार खास मेहमान बनकर आए थे. जिनके साथ कपिल शर्मा और उनकी पूरी टीम खूब मस्ती करती नजर आई.

 

ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस ने देखा ‘डरावना’ दौर, दुख भरी कहानी सुनकर आखों से निकल जाएंगे आंसू