Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Christmas Party: बॉलीवुड में दिखी क्रिसमस की धूम, जानें कौन-से सितारों ने की महेश भट्ट की पार्टी में शिरकत

Christmas Party: बॉलीवुड में दिखी क्रिसमस की धूम, जानें कौन-से सितारों ने की महेश भट्ट की पार्टी में शिरकत

मुंबई: हर तरफ लाल और सफेद रंग की रौनक दिखाई दे रही है. हालांकि बॉलीवुड भी इस क्रिसमस पार्टी में पीछे नहीं है, और बीती रात 24 दिसंबर बहुत से दिग्गज सितारों को महेश भट्ट के आवास पर क्रिसमस की पार्टी में शामिल होते देखा गया है. हालांकि सभी के चहरे पर इस त्योहार को […]

Christmas Party
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2023 09:57:33 IST

मुंबई: हर तरफ लाल और सफेद रंग की रौनक दिखाई दे रही है. हालांकि बॉलीवुड भी इस क्रिसमस पार्टी में पीछे नहीं है, और बीती रात 24 दिसंबर बहुत से दिग्गज सितारों को महेश भट्ट के आवास पर क्रिसमस की पार्टी में शामिल होते देखा गया है. हालांकि सभी के चहरे पर इस त्योहार को सेलिब्रेट करने की खुशी साफ झलक रही थी.

रणबीर और आलिया दिखे कैजुअल लुक में

News: Today's News Headlines, Breaking News India, World News and Cricket News | Hindustan Times

एक्टर्स रणबीर और आलिया के साथ करीबी दोस्त और गुरु करण जौहर को उनके परिवार के सदस्यों के साथ देखा गया है. बता दें कि इस पार्टी में पहुंचे रणबीर कैजुअल लुक में बहुत डैशिंग नजर आ रहे थे, और साथ ही आलिया भट्ट ने भी अपने ग्लैमरस अवतार से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. बता दें कि क्रिसमस-थीम वाली आकर्षक पोशाक पहने आलिया में सुंदरता और खुशी साफ झलक रही थी. बता दें कि एक तस्वीर में फिल्म निर्देशक करण जौहर और अयान मुखर्जी एक साथ कैद हो गए. दरअसल करण के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले अयान कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.

शाहीन भट्ट और पूजा भट्ट

एक्टर्स शाहीन भट्ट और पूजा भट्ट भी क्रिसमस पार्टी पहुंची थीं. साथ ही अभिनेत्री से निर्देशक बनी पूजा ऑल ब्लैक लुक में बहुत सुंदर नजर आ रही थीं, और पार्टी में शामिल होने से पहले वो पैपराजी के सामने फोटो के लिए पोज देती नजर आईं है. इसके अलावा और भी कई सितारों ने इस पार्टी में शिरकत कि है.

Christmas 2023: आज मनाया जा रहा है क्रिसमस का त्यौहार, जानिए इसका इतिहास और महत्व