Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • आमिर खान की फिल्म गजनी 2 का इंतजार हुआ खत्म, साउथ के ये सुपरस्टार होंगे साथ

आमिर खान की फिल्म गजनी 2 का इंतजार हुआ खत्म, साउथ के ये सुपरस्टार होंगे साथ

नई दिल्ली : आमिर खान इन दिनों काफी व्यस्त चल रहे है। वे अपनी नई फिल्म की शूटिंग के चलते बिजी नजर आ रहे हैं। ‘सितारे ज़मीन पर’ की शूटिंग चल रही है। हो सकता है कि यह पूरी हो गई हो, लेकिन अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। इसके अलावा आमिर बतौर एक्टर […]

Gajni 2
inkhbar News
  • Last Updated: October 18, 2024 17:50:43 IST

नई दिल्ली : आमिर खान इन दिनों काफी व्यस्त चल रहे है। वे अपनी नई फिल्म की शूटिंग के चलते बिजी नजर आ रहे हैं। ‘सितारे ज़मीन पर’ की शूटिंग चल रही है। हो सकता है कि यह पूरी हो गई हो, लेकिन अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। इसके अलावा आमिर बतौर एक्टर और प्रोड्यूसर भी काफी एक्टिव हैं। वे कई फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं।इन सबके बीच खबर है कि उनकी फिल्म ‘गजनी 2’ बनने जा रही है। साथ ही इसमें उनके साथ साउथ का कोई बड़ा एक्टर भी हो सकता है।

अब आमिर खान सूर्य संग नजर आएंगे

आमिर खान और सूर्य

आमिर खान की ‘गजनी’ इसी नाम की तमिल फिल्म की रीमेक थी। तमिल फिल्म में सूर्या ने आमिर का किरदार निभाया था। अब खबर है कि ‘गजनी 2’ आमिर खान और सूर्या दोनों को लेकर बनाई जाएगी। ‘गजनी’ बनाने वाले डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस इसे डायरेक्ट कर सकते हैं।

‘गजनी 2’ अच्छे सब्जेक्ट का इंतजार

हाल ही में खबर आई थी कि आमिर खान ‘गजनी 2’ की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके लिए वे निर्माता अल्लू अरविंद के संपर्क में हैं। दोनों के बीच बातचीत चल रही है। साथ ही रणबीर कपूर की ‘रामायण’ के निर्माता मधु मंटेना का नाम भी इस प्रोजेक्ट से जोड़ा जा रहा है। चूंकि अल्लू अरविंद और मधु मंटेना पार्टनर हैं, इसलिए यह चौंकाने वाली बात नहीं है। आमिर ने दोनों से कहा है कि अगर उन्हें फिल्म के लिए अच्छा सब्जेक्ट मिल जाता है तो ‘गजनी 2’ बनाई जाएगी।

 

यह भी पढ़ें :-

Bahubali 3 को मिला कन्फर्मेशन, वापसी के बाद क्या तोड़ पाएगी बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड

बॉलीवुड की ये अभिनेत्री पढ़ाई के डर से आई फिल्मों में, रातों-रात बनी स्टार