Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • विजेता को मिलेंगे इतने पैसे, जानें कब और कितने बजे शुरू होगा बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले?

विजेता को मिलेंगे इतने पैसे, जानें कब और कितने बजे शुरू होगा बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले?

अब जैसे ही कोई एक कंटेस्टेंट एलिमिनेट होगा, बिग बॉस सीजन 18 को उसके टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल जाएंगे. बिग बॉस ने पहले ही दिन घोषणा कर दी थी कि विवियन डीसेना टॉप 2 का हिस्सा होंगे.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 12, 2025 14:44:44 IST

नई दिल्ली: बिग बॉस 18 के फिनाले में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. सलमान खान के शो का ये आखिरी हफ्ता है. अब बिग बॉस 18 का आखिरी हफ्ता बचा है. अब जैसे ही कोई एक कंटेस्टेंट एलिमिनेट होगा, बिग बॉस सीजन 18 को उसके टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल जाएंगे. बिग बॉस ने पहले ही दिन घोषणा कर दी थी कि विवियन डीसेना टॉप 2 का हिस्सा होंगे. अब बाकी सभी कंटेस्टेंट्स के बीच टॉप 2 में बने रहने की जंग है. आइए जानते हैं बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले कब और कितने बजे शुरू होगा और जीतने वाले कंटेस्टेंट को कितनी इनामी राशि मिलेगी?

शो का आखिरी हफ्ता

शो का आखिरी और सबसे अहम हफ्ता बचा है, हालांकि अब तक दर्शकों ने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताने की तैयारी शुरू कर दी होगी. दर्शकों को टॉप 3 में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा में से किसी एक की तलाश है. दर्शकों ने बिग बॉस के इस सीजन पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया है. खैर, जीत चाहे किसी की भी हो, हर कोई यह जानने के लिए काफी उत्साहित है कि इस साल विजेता को क्या मिलेगा.

कहां और कब देखें फिनाले?

बिग बॉस 18 के गेम और वोटिंग के आधार पर वोटिंग की जा रही है. शो का फिनाले 19 जनवरी 2025 को होने वाला है. सलमान खान के साथ ये ग्रैंड फिनाले कलर्स पर रात 9 बजे से शुरू होगा. बिग बॉस 18 का फिनाले 3 घंटे तक चलने वाला है. कलर्स के साथ-साथ बिग बॉस 18 का फिनाले जियो सिनेमा पर भी स्ट्रीम किया जाएगा. यानी अगर आप टीवी नहीं देख पा रहे हैं तो फोन पर भी शो का फिनाले देख सकते हैं.

विनर को मिलेंगे इतने पैसे

हर साल दर्शकों की नजर इस बात पर रहती है कि शो जीतने वाले कंटेस्टेंट को क्या मिलेगा. लेकिन शो की शुरुआत से ही ये साफ है कि बिग बॉस 18 के विजेता को 50 लाख रुपये की धनराशि और बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी दी जाएगी।

Also read…

SpaDex Mission: हैंडशेक से महज 3 मीटर दूर दोनों सैटेलाइट, ट्रायल अटेम्प्ट में कामयाब ISRO

Tags