Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर से चोरी हुआ हीरों का हार, लाखों रुपए लेकर फरार हुआ चोर

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर से चोरी हुआ हीरों का हार, लाखों रुपए लेकर फरार हुआ चोर

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर पर चोरी होने की बड़ी खबर सामने आई है. एक्ट्रेस पूनम ज्यादातर जुहू स्थित अपने घर में रहती हैं, जबकि उनका बेटा अनमोल खार के फ्लैट में रहता है। पूनम ढिल्लों भी कभी-कभी खार के घर पर रुकती थीं। आरोपी ने इस बात का फायदा उठाकर उनके घर में चोरी करने का प्लान बनाया।

Theft in poonam dhillon's house
inkhbar News
  • Last Updated: January 8, 2025 12:03:19 IST

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर पर चोरी होने की बड़ी खबर सामने आई है. बता दें मुंबई के खार इलाके में स्थित उनके घर से लगभग 1 लाख रुपये के हीरे का हार, 35,000 रुपये नकद और अमेरिकी डॉलर की चोरी हुए हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस ने 6 जनवरी को 37 साल के समीर अंसारी नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

घर की पेंटिंग के दौरान हुई चोरी

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी समीर अंसारी, जो फ्लैट की पेंटिंग का काम कर रहा था, उसने 28 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच चोरी को अंजाम दिया। इस दौरान उसने घर में रखी एक खुली अलमारी से नकदी और गहने चुरा लिए। बताया गया है कि चोरी के बाद अंसारी ने कुछ रकम का उपयोग पार्टी करने के लिए किया।

कहा रहती है पूनम ढिल्लों

एक्ट्रेस पूनम ज्यादातर जुहू स्थित अपने घर में रहती हैं, जबकि उनका बेटा अनमोल खार के फ्लैट में रहता है। पूनम ढिल्लों भी कभी-कभी खार के घर पर रुकती थीं। आरोपी ने इस बात का फायदा उठाकर उनके घर में चोरी करने का प्लान बनाया। बता दें पूनम ढिल्लों ने 1977 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और हिंदी सिनेमा में एक खास पहचान बनाई। वहीं उनकी पहली बड़ी हिट फिल्म साल 1979 में आई नूरी थी, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने दर्द, ये वादा रहा, सोनी महिवाल, तेरी मेहरबानियां, कर्मा जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। हालांकि इस घटना के बाद पुलिस अब मामले पर कार्रवाई कर रही है ताकि आरोपी द्वारा चोरी का सारा सामान बरामद किया जा सके।

ये भी पढ़ें: ग्लैमर की दुनिया छोड़, मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने लिया संन्यास