Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Weekend Box Office:’12वीं फेल’ को मिल रहा दर्शकों का प्यार, ‘लियो’ की कमाई में आई गिरावट, जानें कितने कमाए

Weekend Box Office:’12वीं फेल’ को मिल रहा दर्शकों का प्यार, ‘लियो’ की कमाई में आई गिरावट, जानें कितने कमाए

मुंबई: बॉक्स ऑफिस में हमेशा फिल्में लगी रहती हैं. ऐसे में वो समय निकाल कर कोई-न-कोई फिल्म देखते ही रहते हैं. दरअसल इन दिनों बॉक्स ऑफिस में लगीं फिल्मों के कारोबार की बात करें. तो एक-दो को छोड़कर सबकी हालत खराब रही है. साथ ही कुछ की हालत से बक्से में बंद होने वाली हो […]

Weekend Box Office
inkhbar News
  • Last Updated: November 11, 2023 13:01:16 IST

मुंबई: बॉक्स ऑफिस में हमेशा फिल्में लगी रहती हैं. ऐसे में वो समय निकाल कर कोई-न-कोई फिल्म देखते ही रहते हैं. दरअसल इन दिनों बॉक्स ऑफिस में लगीं फिल्मों के कारोबार की बात करें. तो एक-दो को छोड़कर सबकी हालत खराब रही है. साथ ही कुछ की हालत से बक्से में बंद होने वाली हो चुकी है. दरअसल इन फिल्मों की कमाई में एक बार फिर गिरावट आई है, और कुछ फिल्मों का जलवा शुरुआत से ही शानदार रहा है. बता दें कि साउथ अभिनेता दलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ शुरुआत से ही बहुत अच्छी कमाई कर रही है. तो आइए जाने की कौन सी फिल्म दम तोड़ते हुए नज़र आ रही है.

’12वीं फेल’

अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ ने शुक्रवार को 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. साथ ही विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर रही है. बता दें कि इस फिल्म ने अब तक कुल 20 करोड़ 50 लाख का कारोबार कर लिया है.

12th fail box office collection vikrant massey film jump in first week know  aankh micholi and ut69 first day collection-12th Fail Box Office  Collection: पहले ही दिन मृणाल की आंख मिचौली और

आंख मिचौली

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘आंख मिचोली’ का बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत से ही बहुत बुरा हाल रहा है. हालांकि ये फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने में नाकामयाब रही है. फिल्म ‘आंख मिचोली’ को रिलीज हुए 8 दिन पूरे हो गए हैं और इन 8 दिनों में ही फिल्म समेट रही है. 8 वें दिन की ख़बरों के मुताबिक रिलीज से लेकर अब तक इस फिल्म ने सिर्फ 2 करोड़ का ही कलेक्शन किया है. हालांकि इस फिल्म के दौरान मृणाल फिल्म पिप्पा में ईशान खट्टर के साथ दिखाई दी हैं. ये फिल्म पिछले दिन 10 ऑक्टूबर को बॉक्स ऑफिस में रिलीज हुई है.

‘लियो’

साउथ सुपरस्टार दलपति विजय और संजय दत्त की ‘लियो’ ने 19 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस में दस्तक दी थी. साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन किया है. बता दें कि फिल्म ने 23वें दिन कुछ खास कमाई नहीं की है, और फिल्म ‘लियो’ की कमाई पर अब ब्रेक लगता हुआ दिखाई दे रहा है. शुरुआती दौर में 23वें दिन ‘लियो’ ने सिर्फ 50 लाख का कारोबार किया है और वहीं अब तक ये फिल्म कुल 335.65 करोड़ का कारोबार कर चुकी है।

Varun Dhawan: धनतेरस के अवसर पर वरुण धवन ने फैंस को गिनाईं उपलब्धियां, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें