Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bollywood Actors: धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा चुके हैं ये सितारे, जानें लिस्ट में किसका नाम है शामिल

Bollywood Actors: धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा चुके हैं ये सितारे, जानें लिस्ट में किसका नाम है शामिल

मुंबई: फिल्मी इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से बड़े सेलेब्रिटी हैं. जो अपने विवादित बयानों या फिल्मों के कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. हालांकि इसका असर ना केवल उनकी पर्सनल लाइफ बल्कि प्रोफेशनल लाइफ पर भी पड़ी है. हालांकि केवल इतना ही नहीं कुछ स्टार्स तो ऐसे हैं. जिन पर अपनी फिल्मों के द्वारा […]

Bollywood Actors:
inkhbar News
  • Last Updated: October 31, 2023 13:50:11 IST

मुंबई: फिल्मी इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से बड़े सेलेब्रिटी हैं. जो अपने विवादित बयानों या फिल्मों के कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. हालांकि इसका असर ना केवल उनकी पर्सनल लाइफ बल्कि प्रोफेशनल लाइफ पर भी पड़ी है. हालांकि केवल इतना ही नहीं कुछ स्टार्स तो ऐसे हैं. जिन पर अपनी फिल्मों के द्वारा लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप भी लग चुके हैं. तो आइए जानते है कि इस लिस्ट में कौन-कौन से सितारे है शामिल…..

मां लक्ष्मी का नेकलेस पहनकर हिंदू संगठनों का निशाना बनीं तापसी, इन सितारों  पर भी लगा धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप
तापसी पन्नू

अभिनेत्री को कुछ समय पहले एक डीप नेक ड्रेस में रैंप पर वॉक करते हुए देखा गया था. बता दें कि इस ड्रेस के साथ अभिनेत्री के देवी लक्ष्मी की छवि वाला हार पहना था, जिसे लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आया था, हालांकि इस पर इतना विवाद बढ़ गया था की तापसी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी.

दीपिका पादुकोण

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और विवादों का एक गहरा रिश्ता है. बता दें कि जहां पहले उनकी फिल्म पद्मावत भारी विवादों में घिर गई थी. साथ ही इस साल अभिनेत्री फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर मुश्किलों में घिर गई थीं. हालांकि इस गाने में उन्हें भगवा रंग की बिकिनी पहने देखा हुए गया था. साथ ही गाना रिलीज होने के बाद दावा किया गया था कि उन्होंने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, क्योंकि भगवा रंग हिंदू देवी-देवताओं का प्रतीक है.

अक्षय कुमार

अभिनेता अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी ड्रामा लक्ष्मी का नाम पहले लक्ष्मी बॉम्ब रखा गया था. बता दें कि एक ट्रांसजेंडर महिला की भावना पर बेस्ड इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी थीं. दरअसल इस फिल्म के नाम पर बहुत बवाल हुआ था. जिसके कारण इसका नाम बदल दिया गया था. दरअसल लोगों का मानना था कि ये देवी लक्ष्मी का अपमान है और इसे बदलकर केवल लक्ष्मी कर दिया गया है.

आमिर खान

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित अभिनेता आमिर खान की फिल्म पीके में एक एलियन की कहानी दिखाई गई थी. हालांकि जो हमारी धरती पर आता है और लोगों की धार्मिक कट्टरता और अंधविश्वास पर सवाल उठाना शुरू कर देता है. सही इरादे के साथ भी और फिल्म इस आरोप के साथ आलोचना में आ गई थी कि इसमें सभी हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया गया था.

Direct to TV: डायरेक्ट टू ओटीटी के बाद, अब लौटा डायरेक्ट टू टीवी का दौर