Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bollywood Actors: जानिए कौन -से बॉलीवुड सितारों ने हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को ठुकराया

Bollywood Actors: जानिए कौन -से बॉलीवुड सितारों ने हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को ठुकराया

मुंबई: फ़िल्मी दुनिया में प्रतिभाशाली कलाकारों की कमी नहीं है. बता दें कि अपने टैलेंट के दम पर इन सितारों ने विदेश में भी बड़ा फैनबेस बना रखा है. बता दें कि इसी वजह से हॉलीवुड के कई बड़े मेकर्स इन स्टार्स को अपनी फिल्म का हिस्सा बनाना चाहते हैं. यूं तो बहुत से भारतीय […]

Bollywood Actors:
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2023 11:39:59 IST

मुंबई: फ़िल्मी दुनिया में प्रतिभाशाली कलाकारों की कमी नहीं है. बता दें कि अपने टैलेंट के दम पर इन सितारों ने विदेश में भी बड़ा फैनबेस बना रखा है. बता दें कि इसी वजह से हॉलीवुड के कई बड़े मेकर्स इन स्टार्स को अपनी फिल्म का हिस्सा बनाना चाहते हैं. यूं तो बहुत से भारतीय अभिनेता-अभिनेत्रियां विदेशी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बड़े हॉलीवुड फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया था. तो आइए जानते है.

Bollywood सितारे जिन्होंने ठुकराए Hollywood के ऑफर, देखिए पूरी लिस्ट - 9 bollywood actors who rejected offer from hollywood

शाहरुख खान

अभिनेता शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है. हालांकि उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. बता दें कि विदेश में भी अभिनेता की बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है. हालांकि किंग खान भी उन कलाकारों में शामिल हैं जो विदेशी फिल्म के प्रस्ताव को ठुकरा चुके हैं और ऑस्कर विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर उन्हें ऑफर की गई थी, लेकिन वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके है.

नसीरुद्दीन शाह

बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे उम्दा कलाकार हैं. हालांकि उनकी प्रतिभा का लोहा विदेशी फिल्मकार भी मानते हैं. बता दें कि वो अब तक कई हॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं. दरअसल आपको जानकर हैरानी होगी कि ये अभिनेता हैरी पॉटर जैसी फिल्म को रिजेक्ट कर चुके हैं. उन्हें कथित तौर पर इस फिल्म में प्रोफेसर डंबलडोर की भूमिका निभाने का ऑफर दिया गया था लेकिन बात आगे नहीं बढ़ सकी.

ऐश्वर्या राय

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल किया जाता है. बता दें कि अभिनेत्री बहुत से हॉलीवुड प्रोजेक्ट में दिख चुकी हैं. वो कई सुपरहिट हिंदी फिल्मों का हिस्सा भी रही हैं. बता दें कि अभिनेत्री को फिल्म ट्रॉय का प्रस्ताव मिला था लेकिन किन्हीं कारणों से बात आगे नहीं बढ़ सकी.

Kareena Kapoor: प्रियंका चोपड़ा संग कैटफाइट पर करीना कपूर ने तोड़ी अपनी चुप्पी