Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • साउथ की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक ये फिल्में, कमज़ोर दिल वाले बिलकुल न देखें

साउथ की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक ये फिल्में, कमज़ोर दिल वाले बिलकुल न देखें

मुंबई: साउथ सिनेमा का क्रेज दर्शकों के बीच तेजी से बढ़ा है। साउथ की फिल्मों ने न केवल देश में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी धूम मचाई है। कई साउथ फिल्मों के बॉलीवुड रीमेक भी सुपरहिट साबित हुए हैं, जैसे अजय देवगन की ‘दृश्यम’ और अक्षय कुमार की ‘भूलभुलैया’। अगर इन सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों ने आपके […]

maayavan
inkhbar News
  • Last Updated: August 23, 2024 19:09:23 IST

मुंबई: साउथ सिनेमा का क्रेज दर्शकों के बीच तेजी से बढ़ा है। साउथ की फिल्मों ने न केवल देश में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी धूम मचाई है। कई साउथ फिल्मों के बॉलीवुड रीमेक भी सुपरहिट साबित हुए हैं, जैसे अजय देवगन की ‘दृश्यम’ और अक्षय कुमार की ‘भूलभुलैया’। अगर इन सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों ने आपके रोंगटे खड़े कर दिए थे, तो साउथ की ये 5 सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में भी आपके होश उड़ा देंगी, जो किसी भी बॉलीवुड या हॉलीवुड फिल्म से कम नहीं हैं।

1. धुरुवंगल पथिनारु’ (2016): यह क्राइम थ्रिलर फिल्म रहमान की मुख्य भूमिका के साथ रिलीज़ हुई थी। फिल्म की कहानी एक हत्या की गुत्थी पर आधारित है, जिसे सुलझाने की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर दीपक को दी जाती है। फिल्म के सस्पेंस और रहस्य ने दर्शकों और समीक्षकों को काफी प्रभावित किया था। आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Dhuruvangal Pathinaaru Tamil Movie

सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म

2. ‘फोरेंसिक’ (2020): यह सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म एक फोरेंसिक एक्सपर्ट की कहानी है, जो अपनी काबिलियत का इस्तेमाल करके एक सीरियल किलिंग मामले को सुलझाता है। इस फिल्म की कहानी ने दर्शकों को बांधे रखा और इसे खूब सराहा गया। आप इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इस फिल्म पर विक्रांत मैसी की ‘फोरेंसिक’ (2022) भी बनाई गई थी।

FORENSIC

मर्डर मिस्ट्री

3. ‘मायावन’ (2017): इस फिल्म में जैकी श्रॉफ ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी एक पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में लगा हुआ है। असली सच सामने आने पर दर्शक हैरान रह जाते हैं। आप इस फिल्म को हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

4. ‘रंगीतरंगा’ (2015): यह सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म एक लेखक की पत्नी के डरावने सपनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो उसके पति के पिछले जीवन से जुड़ी घटनाओं से संबंधित हैं। यह फिल्म आपके दिल और दिमाग को पूरी तरह से हिला देगी। आप इस फिल्म को एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।

Rangitaranga review

ये 4 साउथ फिल्में सस्पेंस और थ्रिलर की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. इसलिए लोगों को यह सहाल दी जाती है कि कमजोर दिल वाले इन फिल्मों बिलकुल भी न देखें।

यह भी पढ़ें: एक्टर अपने बुरे वक्त को याद कर हुए भावुक, कहा होटल में बर्तन तक धोने पड़े