Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शेयर मार्केट से मोटी कमाई करते हैं ये बॉलीवुड सितारें, जानें कहा किया इन्वेस्ट

शेयर मार्केट से मोटी कमाई करते हैं ये बॉलीवुड सितारें, जानें कहा किया इन्वेस्ट

पिछले कुछ सालों में भारत में इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) का बाजार तेजी से बढ़ा है। इस बूम का फायदा बॉलीवुड स्टार्स ने भी जमकर उठाया है। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशन में 25 लाख रुपये का निवेश कर 46,600 शेयर हासिल किए।

Alia Bhatt, aamir Khan, share market
inkhbar News
  • Last Updated: January 13, 2025 15:17:39 IST

मुंबई: पिछले कुछ सालों में भारत में इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) का बाजार तेजी से बढ़ा है। इस बूम का फायदा बॉलीवुड स्टार्स ने भी जमकर उठाया है। कई सितारों ने विभिन्न कंपनियों में निवेश कर शानदार मुनाफा कमाया है। आइए जानते हैं, किस स्टार ने कहां और कितना निवेश किया।

ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशन

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशन में 25 लाख रुपये का निवेश कर 46,600 शेयर (0.26% हिस्सेदारी) हासिल किए। यह निवेश उन्हें शानदार रिटर्न दिला रहा है। वहीं, रणबीर कपूर ने इसी कंपनी में 20 लाख रुपये लगाकर 37,200 शेयर (0.21% हिस्सेदारी) हासिल किए। दोनों सितारों के इस इन्वेस्टमेंट से उन्हें काफी लाभ मिल रहा है.

Ranbir Kapoor

नायका में निवेश

आलिया भट्ट ने 2020 में फाल्गुनी नायर की कंपनी नायका में 4.95 करोड़ रुपये का निवेश किया था। नवंबर 2021 में जब नायका ने आईपीओ लॉन्च किया, तो आलिया का यह निवेश बढ़कर 54 करोड़ रुपये हो गया। यह 11 गुना बढ़ोतरी दिखाता है और आलिया को इस इन्वेस्टमेंट से काफी मुनाफा हुआ. इसके अलावा कैटरीना कैफ ने 2018 में नायका के साथ मिलकर केके ब्यूटी नाम का एक जॉइंट वेंचर शुरू किया। उन्होंने इसमें 2.04 करोड़ रुपये निवेश किए थे। नायका की लिस्टिंग के समय यह बढ़कर 22 करोड़ रुपये हो गया, जिससे उन्हें भी 11 गुना का फायदा हुआ।

Katrina Kaif

पैनोरमा स्टूडियो में इन्वेस्टमेंट

अजय देवगन ने पैनोरमा स्टूडियो में 2.74 करोड़ रुपये का निवेश कर 1 लाख शेयर खरीदे। अलॉटमेंट के बाद इन शेयरों का मूल्य 363% बढ़कर 9.95 करोड़ रुपये हो गया। यह बॉलीवुड के किसी स्टार द्वारा हासिल किया गया शानदार रिटर्न है। बॉलीवुड सितारों का आईपीओ में निवेश उनके लिए एक अतिरिक्त आय कमाने का जरिया बन गया है.

ये भी पढ़ें: ‘द केरल स्टोरी’ फेम अदा शर्मा महाकुंभ में करेंगी live परफॉर्मेंस, पहुंचेंगे कई सितारें