Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Photos: फैट टू फिट हुए इन बॉलीवुड स्टार्स ने ऐसे घटाया वजन की जानने वालों के छूट जाएंगे पसीने

Photos: फैट टू फिट हुए इन बॉलीवुड स्टार्स ने ऐसे घटाया वजन की जानने वालों के छूट जाएंगे पसीने

बॉलीवुड के कई ऐसे सेलिब्रिटी हैं जो पहले बहुत मोटे हुआ करते थे लेकिन घंटों जिम में पसीने बहाकर और मेहनत करके अब फिट हो गए हैं. फिर चाहे वो करीना कपूर, आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा हो या सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा या अर्जुन कपूर सभी ने जिम में पसीने बहाकर अपना वजह काफी कम किया है.

Photos: फैट टू फिट हुए इन बॉलीवुड स्टार्स ने ऐसे घटाया वजन की जानने वालों के छूट जाएंगे पसीने
inkhbar News
  • Last Updated: March 20, 2018 00:51:37 IST

मुंबई: बॉलीवुड सितारों की लाइफ दूर से देखने में कितनी ग्लैमर, खूबसूरत और आरामदायक लगती है. आप किसी भी स्टार को देखते हैं तो उसकी खूबसूरती और पर्सनैलिटी पर मर मिटने को तैयार हो जाते हैं चाहें वो करीना कपूर हो या आलिया भट्ट. इतना ही नहीं फैन्स न केवल इनकी फिल्में देखते हैं बल्कि इनको हूबहू कॉपी करने की कोशिश भी करते हैं. लेकिन क्या जानते हैं कि स्टार्स को ये खूबसूरती और फिट पर्लनेलिटी ऐसे ही आसानी से नहीं मिलती है. उन्हें अपने आपको फिट रखने के लिए घंटों जिम में पसीने बहाने पड़ते हैं. जी हां बॉलीवुड के कई ऐसे सेलिब्रिटी हैं हैं जो पहले बहुत मोटे हुआ करते थे लेकिन घंटों जिम में पसीने बहाकर और मेहनत करके अब फिट हो गए हैं. आज हम आपको उन्हीं सितारों के बारें में बताने जा रहे हैं जो मेहनत करके फैट टू फिट हुए हैं.

भूमि पेडनेकर

Inkhabar

भूमि पेडनेकर एक उभरती हुई बॉलीवुड कलाकार है. जिन्होंने एक्टिंग में करियर की शुरूआत से पहले यश राज बैनर तले सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया था. उनकी पहली फिल्म दम लगा के हईशा थी.

 अर्जुन कपूर 

Inkhabar

अर्जुन कपूर ने एक्टिंग से पहले सहायक निर्देशक की भूमिका निभाई थी. फिल्‍मों में आने से पहले उनका वजन काफी ज्‍यादा था लेकिन वजन को कम करने में सलमान खान ने उनकी काफी मदद की. अर्जुन सलमान को अपना आइडल मानते हैं और उनसे काफी ज्‍यादा प्रभावित भी हैं.

जरीन खान

Inkhabar

जरीन ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में वीर फ़िल्म से की. इसके बाद वो फिल्म हेट स्टोरी 3 में नजर आई. लेकिन फिल्म वीर करने से पहले जरीन का वजन काफी था. जरीन ने अपना वेट वीर फिल्म के लिए कम किया था.

आलिया भट्ट

Inkhabar

आपको यकीन नहीं होगा लेकिन आलिया भट्ट भी पहले काफी मोटी थी. स्टुडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरूआत करने से पहले आलिया भट्ट का वजन ज्यादा था. 

सोनाक्षी सिन्हा

Inkhabar

सलमान के साथ ब्लॉकबास्टर फिल्म दंबंग से अपने करियर की शुरूआत की थी. उस दौरान सोनाक्षी काफी मोटी थीं जिन्होंने सलमान खान के कहने पर अपना वजन कम किया था.

परिणीति चोपड़ा

Inkhabar

रानी मुखर्जी

अपना करियर इंवेस्‍टमेंट बैंकिग में बनाने की चाह रखने वाली परिणीति को पता भी नहीं था कि वो कभी मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में आ जाएंगी. परिणिति भी फिल्मी में आने से पहले काफी मोटी थीं. कई बार मीडिया में उनकी पहले की तस्वीरें भी वायरल हो चुकी हैं.

Inkhabar

रानी मुखर्जी जिन्हें एक्टिंग की प्रतिभा के लिए जाना जाता हैं. नेशनल पुरस्कार विजेता रानी पहले जरूर स्लिम थीं लेकिन शादी के बाद उन्होंने काफी वेट गेन कर लिया हैं.

शिल्पा शेट्टी

Inkhabar

शिल्पा शेट्टी जिन्हें फिटनेस के लिए जाना जाता है लेकिन शायद ही कोई जानता होगा कि पहले शिल्पा शेट्टी काफी मोटी थीं.

सोनम कपूर

Inkhabar

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर भी बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले काफी मोटी हुआ करती थी. बॉलीवुड में एंट्री से पहले उन्होंने अपना लगभग 35 किलो घटाया था.

करीना कपूर

Inkhabar

बॉलीवुड की ‘बेबो’ करीना कपूर ने फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से एंट्री की थी उस समय करीना काफी मोटी थी. हालांकि करीना कपूर ने बाद में मेहनत करते अपना वजह काफी कम कर लिया यहां तक कि वो साइज जीरो तक पहुंच गई थीं.

अदनान सामी

Inkhabar

फेमस सिंगर अदनान सामी के बारे में कौन नहीं जानता होगा. अदनान सामी के गाने तो आपने जरूर सुने होंगे लेकिन आप शायद ये नहीं जानते होंगे कि वो पहले काफी मोटे हुआ करते थे.

अनंत अंबानी

Inkhabar

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के बदले रूप को देखकर कोई भी हैरत में पड़ गया था. अनंत अंबानी ने महज 18 महीनों में 108 किलोग्राम वजन कम करके सबको चौंका दिया. अनंत ने नेचुरल तरीके से 108 किलो वजन कम किया है. इन 18 महीनों में उन्होंने न केवल कड़ी मेहनत की है बल्क‍ि काफी परहेज भी किया.

Vogue मैगजीन के लिए जाह्नवी कपूर करेंगी अपना पहला शूट, मां श्रीदेवी को याद कर हुईं इमोशनल

कभी सलमान खान की हीरोइन रहीं इस एक्ट्रेस को हुई टीबी, चाय पीने तक को नहीं हैं पैसे

https://youtu.be/Hpv1bIp6QXc

Tags