Inkhabar

Big Boss 16 : Salman के शो में इस बार होंगे ये 5 बड़े बदलाव

नई दिल्ली : सलमान खान की होस्टिंग के साथ एक बार फिर टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो ने वापसी कर ली है. इस बार भी ये शो आपको भरपूर एंटरटेनमेंट देने वाला है. जहां शो शुरू होने से पहले ही कई कंटेस्टेंट्स को लेकर संभावित लिस्ट जारी कर दी गई है. लेकिन आज हम आपको […]

These five change you would notice in big boss 16
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2022 17:59:21 IST

नई दिल्ली : सलमान खान की होस्टिंग के साथ एक बार फिर टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो ने वापसी कर ली है. इस बार भी ये शो आपको भरपूर एंटरटेनमेंट देने वाला है. जहां शो शुरू होने से पहले ही कई कंटेस्टेंट्स को लेकर संभावित लिस्ट जारी कर दी गई है. लेकिन आज हम आपको ऐसे 5 बड़े बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको बिग बॉस सीज़न 16 में देखने को मिलने वाले हैं.

 

थीम

हर बार की तरह ही इस बार भी मेकर्स ने कुछ अलग सोचा है. बता दें, बिस बॉस 15 में शो की थीम जंगल थी तो इस बार मेकर्स ने शो को ओशियन और वॉटर या फिर सर्कस बनाने के बारे में सोचा है.

नॉमिनेशन

‘बिग बॉस’ 16 में हर बार की तरह नॉमिनेशन को लेकर नियम बदल दिया गया है. बता दें, शो में किसी भी कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन डिस्कस करने की मनाही थी. अगर वो ऐसा करता था तो उसे सजा मिलती थी. लेकिन खबरों की मानें तो इस बार नॉमिनेशन डिस्कस करने की परमीशन होगी.

धमाकेदार कंटेस्टेंट

हर बार मेकर्स प्रोमो के साथ ही शो के कंटेस्टेंट का आधा चेहरा दिखा देते हैं और फिर ऑडियंस से नाम गेस करने को कहते हैं लेकिन इस बार शो के मेकर्स ने ऐसा नहीं किया. मेकर्स और ऑडियंस के बीच छिपा-छिपी खेली जा रहे है ऐसे में ये तो साफ़ है कुछ बहुत ही जबरदस्त नाम सामने आने वाले हैं.

 

कोई नियम नहीं

शो के प्रोमो में सलमान खान को कहते सुना जा सकता है कि ‘ये रूल है की कोई रूल नहीं है’. इस बात ने शो को लेकर और भी एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. ऐसा हो सकता है कि शो में रूल्स कम या ना के बराबर रखे गए हों.

दिमागी खेल

इस बार शो में दिमागी खेल पर अधिक जोर दिया जा रहा है. शो के प्रोमो को देख कर तो ऐसा ही लगता है जहां सलमान खान कहते हैं कि ‘बिग बॉस’ खेल खेलेंगे. यानी कि सुबह होगी लेकिन ‘आसमान में चांद दिखेगा..घोड़ा सीधी चाल चलेगा. ग्रैविटी हवा में उड़ेगी..यहां तक कि आपकी परछाई भी आपका साथ छोड़ेगी.’

 

‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका