Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इन बॉलीवुड सितारों ने पाकिस्तानी फिल्मों में भी आजमाया हाथ

इन बॉलीवुड सितारों ने पाकिस्तानी फिल्मों में भी आजमाया हाथ

नई दिल्ली : आपने कई बार ऐसे सितारों को तो देखा होगा जो बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने सरहद पार पाकिस्तान से आते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई ऐसे बॉलीवुड सितारे भी हैं जिन्होंने पाकिस्तानी सिनेमा में भी काम किया है. हालांकि इस बात की ज़्यादा चर्चा नहीं होती. आज हम आपको […]

actors who palyed role in pakistani film industries
inkhbar News
  • Last Updated: July 12, 2022 09:51:31 IST

नई दिल्ली : आपने कई बार ऐसे सितारों को तो देखा होगा जो बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने सरहद पार पाकिस्तान से आते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई ऐसे बॉलीवुड सितारे भी हैं जिन्होंने पाकिस्तानी सिनेमा में भी काम किया है. हालांकि इस बात की ज़्यादा चर्चा नहीं होती. आज हम आपको ऐसे ही कुछ नामों से परिचित करवाने जा रहे हैं जिन्होंने पाकिस्तानी सिनेमा में अपना में भी हाथ आजमाया था.

श्वेता तिवारी

अपनी अदाकारी और हुस्न के जलवों से भारत की मोस्ट पॉपुलर टीवी अभिनेत्री का खिताब अपने नाम करने वाली श्वेता तिवारी का नाम इस लिस्ट में शामिल है. बता दें, श्वेता तिवारी पाकिस्तानी फिल्म ‘सल्तनत’ में काम कर चुकी हैं. इस फिल्म में भी श्वेता तिवारी की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था, इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई.

नेहा धूपिया

बॉलीवुड की कई फिल्मों और टीवी रियलिटी शो रोडीज़ में अपना सिक्का जमा चुकीं एक्ट्रेस नेहा धूपिया भी एक समय में सरहद पार अभिनय कर चुकी हैं. उन्होंने फिल्म ‘कभी प्यार न करना’ में एक छोटा सा रोल अदा किया था जिसे भी खूब पसंद किया गया था.

किरण खेर

‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ की जज और बॉलीवुड के सबसे मशहूर सितारों में से एक अनुपम खेर की जीवन साथी किरण खेर भी पाकिस्तानी सिनेमा का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने पाकिस्तानी फिल्म ‘खामोश पानी’ में अभिनय निभाया था. जिसके लिए उन्हें सरहद पार भी खूब सराहा गया था.

अचिंत कौर

अंचित कौर को आप कई बार टीवी और बॉलीवुड फिल्मों में भी देख चुके होंगे. एक्ट्रेस अचिंत कौर ने ‘जमाई राजा’ से इस कदर पहचान बनाई थी कि उन्हें विदेशों से भी ऑफर आने लगे. इसी कड़ी में श्वेता तिवारी की तरह अचिंत कौर भी पाकिस्तानी फिल्म ‘सल्तनत’ का हिस्सा बनी थीं.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया