Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस एक्टर ने जीते 5 नेशनल अवॉर्ड, हर 15 दिन में रिलीज होती थी फिल्में, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक

इस एक्टर ने जीते 5 नेशनल अवॉर्ड, हर 15 दिन में रिलीज होती थी फिल्में, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक

इस एक्टर ने जीते 5 नेशनल अवॉर्ड, हर 15 दिन में रिलीज होती थी फिल्में, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक This actor won 5 National Awards, films were released every 15 days, he is the owner of property worth crores.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 22, 2024 13:00:26 IST

नई दिल्ली: साउथ एक्टर मोहनलाल भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता हैं. अभिनेता को 5 बार राष्ट्रीय पुरस्कार और 9 बार राज्य पुरस्कार, पद्म भूषण और पद्म श्री से सम्मानित किया गया है. एक्टर की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने 400 से अधिक फिल्मों में काम किया है. मोहनलाल प्रति फिल्म 4-5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. एक्टर की फिल्में फैंस को काफी पसंद आती हैं.

बचपन में बुर्जुग का निभाया रोल

मोहनलाल बहुत टैलेंटेड अभिनेता हैं. वह एक्टिंग के अलावा सिंगिंग भी करते हैं. वह एक निर्देशक, निर्माता और डिस्ट्रीब्यूटर हैं. मोहनलाल मलयालम इंडस्ट्री के सफल अभिनेता हैं. इसके अलावा वह राज्य स्तरीय कुश्ती चैंपियन भी रह चुके हैं. मोहनलाल बचपन से ही नाटकों में भाग लेते थे. जब वह 6वीं कक्षा में थे, तब उन्होंने एक नाटक में भाग लिया और 60 वर्षीय व्यक्ति की भूमिका निभाई. उस रोल के लिए मोहनलाल को काफी तारीफें मिली.

एक साल में दी 25 हिट फिल्में

एक्टर के करियर की बात करें तो उनकी पहली फिल्म रिलीज नहीं हो सकी. इसके बाद उन्हें ‘मंजिल विरिंजा पुक्कल’ में देखा गया था. इस फिल्म में वह विलेन की भूमिका में थे. इसके बाद कुछ सालों तक वह विलेन की भूमिका में नजर आये. धीरे-धीरे एक्टर सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए. 1982 से 1986 तक हालात ऐसे थे कि हर 15 दिन में एक्टर की फिल्म रिलीज होने लगी. एक साल में एक्टर ने 34 फिल्मों में काम किया, और लगातार 25 हिट फिल्में दी हैं. मोहनलाल का ये रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है.

मोहनलाल की नेटवर्थ

मोहनलाल लग्जरी लाइफ जीते हैं. उनके पास ऊटी में एक घर और बुर्ज खलीफा में एक फ्लैट है. उनकी दुबई में मोहनलाल टेस्टबड्स नाम से एक रेस्तरां चेन भी है. उनके पास 6 लग्जरी कारें हैं. खबरें हैं कि एक्टर 376 करोड़ रुपए के मालिक हैं.

Also read…

सुप्रीम कोर्ट में ममता की किरकिरी, जस्टिस पादरीवाला बोले 30 साल में नहीं देखी ऐसी लापरवाही

सोने-चांदी की कीमतों में आज भारी गिरावट, जल्द करें खरीदारी, देखें अपने शहरों के ताजा दाम