Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रोते हुए सलमान खान के पास पहुंची ये एक्ट्रेस, एक्टर नहीं देख पाए आंसू, कर दिया कुछ ऐसा…

रोते हुए सलमान खान के पास पहुंची ये एक्ट्रेस, एक्टर नहीं देख पाए आंसू, कर दिया कुछ ऐसा…

बॉलीवुड के गलियारों में ऐसी कई कहानियां प्रचलित हैं, जिनमें कहा जाता है कि सलमान खान कटरीना से बेइंतहा प्यार करते थे। हालांकि कटरीना के दिल की नजदीकियां उस समय रणबीर कपूर से बढ़ रही थीं। लेकिन एक ऐसा भी समय आया जब कटरीना रोते होकर सलमान के पास पहुंची थीं. इस दौरान सलमान एक्ट्रेस का सहारा बने और ये भरोसा दिलाया कि वो देश की बड़ी एक्ट्रेस बनेंगी

Salman Khan, Katrina Kaif
inkhbar News
  • Last Updated: February 6, 2025 14:26:33 IST

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और एक्ट्रेस कटरीना कैफ भले ही अब अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हों, लेकिन एक वक्त था जब दोनों के रिश्ते की चर्चा फिल्म इंडस्ट्री में आम थी। सलमान ने हमेशा कटरीना का करियर संवारने में मदद की और हर मौके पर उनका सपोर्ट किया। लेकिन एक ऐसा भी समय आया जब कटरीना रोते होकर सलमान के पास पहुंची थीं. इस दौरान सलमान ने कुछ इस कदर अपनी दरियादिली दिखाई, जिसे शायद कटरीना कभी न भूल पाए.

सलमान बने कटरीना का सहारा

बॉलीवुड के गलियारों में ऐसी कई कहानियां प्रचलित हैं, जिनमें कहा जाता है कि सलमान खान कटरीना से बेइंतहा प्यार करते थे। हालांकि कटरीना के दिल की नजदीकियां उस समय रणबीर कपूर से बढ़ रही थीं। इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी, जब कटरीना भावनात्मक रूप से टूट गईं और रोते हुए सलमान के पास पहुंचीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटरीना और रणबीर के रिश्ते में कुछ उतार-चढ़ाव आ रहे थे, जिससे अभिनेत्री काफी परेशान थीं। ऐसे में उन्होंने सबसे पहले सलमान खान से मदद मांगी। सलमान, जो हमेशा से कटरीना के अच्छे दोस्त रहे हैं, उन्होंने उस समय उन्हें हर तरह से सपोर्ट किया और इमोशनली संभाला भी.

Tiger Zinda Hai Salman Khan and Katrina Kaif

जॉन अब्राहम ने फिल्म से निकाला

इतना ही नहीं खुद सलमान ने एक बार इंटरव्यू में इस बात का ज़िक्र किया था कि जॉन अब्राहम ने कटरीना को अपनी फिल्म से बाहर निकाल दिया था. इसके बाद एक्ट्रेस को लगा था कि उनका करियर बनने से पहले ही खत्म हो गया है. कटरीना को ये बात इतनी बुरी लगी थी कि तीन दिन तक वो इसी बात को लेकर बैठी रही. इस दौरान सलमान एक्ट्रेस का सहारा बने और ये भरोसा दिलाया कि वो देश की बड़ी एक्ट्रेस बनेंगी. उस दौरान सलमान ने सबसे पहले कटरीना को हिंदी सीखने की सलाह दी.

हालांकि एक बार ऐसा भी वक्त आया जब फिल्म में जॉन लीड रोल में थे लेकिन सलमान ने कटरीना को समझाया और सब भुलाकर आगे बढ़ने की सलहा दी. बता दें सलमान और कटरीना को ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी, ‘भारत’ और ‘मैंने प्यार क्यों किया’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ भी देखा जा चुका है. वहीं फिल्मों में इनकी जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया है.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन ने महाकुंभ में लाल साड़ी में कराया फोटोशूट, भारी बवाल