नई दिल्ली: 9 दिसंबर को ED ने गहना वशिष्ठ से पूछताछ की थी. जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वह एक फिल्म के लिए 3 लाख रुपये चार्ज करती हैं. दरअसल, हाल ही में शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के मामले की जांच कर रही ईडी ने उनके खिलाफ समन जारी किया था। समन के मुताबिक उन्हें पूछताछ के लिए दफ्तर पहुंचना था. वहीं ED की पूछताछ में गहना ने किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया हैं.
गहना वशिष्ठ ने ईडी को बताया कि उन्होंने हॉटशॉट के लिए अब तक कौन-कौन सी फिल्में बनाई हैं और इसके बदले में उन्हें कितने पैसे दिए गए। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि उन्हें अपना पेमेंट हॉटशॉट ऐप के जरिए ही मिलता था. वह रकम GBP (ब्रिटिश पाउंड) में थी, जिसे बाद में भारतीय मुद्रा में बदल दिया गया. गहना ने यह भी स्पष्ट किया कि इस काम के लिए उनका संपर्क उमेश कामत के माध्यम से था और उनका राज कुंद्रा से कोई सीधा संपर्क नहीं था।
गहना ने आगे बताया कि उन्हें शुरू से ही बताया गया था कि यह हॉटशॉट ऐप राज कुंद्रा की संपत्ति है। राज कुंद्रा से उनकी पहली मुलाकात एक बार जनवरी 2021 में हुई थी. हालांकि, जिस जगह पर ये मुलाकात हुई थी, वहां उन्होंने राज कुंद्रा के परिवार की तस्वीरें देखी थीं, जहां वियान इंडस्ट्रीज का नाम भी लिखा हुआ था. उन्होंने बताया कि हॉटशॉट ऐप पर फिल्म बनाने के लिए उन्हें 3 लाख रुपये मिलते थे, जिसमें से 1.50 लाख रुपये एडवांस और बाकी 1.50 लाख रुपये फिल्म बनने के बाद मिलते थे.
अगर फिल्म में कोई बड़ी हीरोइन होती तो उमेश कामत ज्यादा पैसे देते थे, जो वह सीधे कलाकारों को दे देते थे। कुंद्रा के खिलाफ यह मामला फरवरी 2021 का है। मुंबई पुलिस को बिजनेसमैन के एडल्ट कंटेंट बनाने में शामिल होने की जानकारी मिली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच के दौरान कुछ महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें वेब सीरीज और फिल्मों के लिए ऑडिशन के बहाने अश्लील प्रोजेक्ट्स में काम करने के लिए मजबूर किया गया।
ये भी पढ़ें: ‘ये काली काली आंखे 2’ आज ही देखें, इसके पीछे 5 वजह है, जाने यहां…