Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मौत की झूठी खबर से परेशान हुआ बॉलीवुड का ये एक्टर,बोले मैं अभी जिंदा हूं

मौत की झूठी खबर से परेशान हुआ बॉलीवुड का ये एक्टर,बोले मैं अभी जिंदा हूं

मौत की झूठी खबर से परेशान हुआ बॉलीवुड का ये एक्टर,बोले मैं अभी जिंदा हूं This Bollywood actor was troubled by the false news of death, said I am still alive

shreyas thalpade
inkhbar News
  • Last Updated: August 20, 2024 15:20:14 IST

नई दिल्ली:बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को लेकर सोशल मीडिया पर एक झूठी अफवाह फैलाई जा रही है.सोशल मिडिया पोस्ट में एक्टर की फेक डेथ न्यूज की खबर देखने के बाद श्रेयस के फैंस शॉक्ड हो गए थे.जैसे ही श्रेयस तलपड़े को इस फेक न्यूज के बारे में पता चलता है.तो एक्टर ने इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट किया.एक्टर ने लिखा कि वह अभी जिंदा हैं खुश हैं .इसी के साथ एक्टर ने अपने फैंस का आभार प्रकट किया है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shreyas Talpade (@shreyastalpade27)

 

श्रेयस ने किया ये पोस्ट

श्रेयस ने लिखा मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैं अभी जिंदा हूं खुश हूं और हेल्दी हूं.मुझे सोशल मिडिया पोस्ट के बारे में पता चला जिसमें मेरी मौत का दावा किया जा रहा था.मैं समझता हूं कि ह्यूमर का अपनी एक जरुरत है पर जब इसका गलत इस्तेमाल किया जाता है तो इससे सच में नुकसान पहुंच सकता है.जो किसी ने मजाक से शुरू किया था .अब उससे कई लोग टेंशन में आ गए हैं और वह लोगों के इमोशन के साथ खेल रही है .जो मेरी चिंता करते हैं.खासतौर पर मेरी फैमिली.

आगे श्रेयस ने अपने पोस्ट में लिखा मेरी छोटी बच्ची वह हर रोज स्कूल जाती है.वह मेरी सेहत को लेकर परेशान है और लगातार सवाल कर रही है .वह बस ये चाहती है कि मैं स्वस्थ रहूं .ये झूठी खबरें मेरी बच्ची को दुखी करती हैं.जो लोग इस तरह का कंटेंट पुश करते है .उन्हें फौरन इसे रोक देना चाहिए

ये भी पढ़े :बॉलीवुड में इन सितारों ने मनाया रक्षाबंधन, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल