Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shehnaaz Gill: इस दिवाली शहनाज ने लिया बद्रीनाथ से आशीर्वाद, की तस्वीरें साझा

Shehnaaz Gill: इस दिवाली शहनाज ने लिया बद्रीनाथ से आशीर्वाद, की तस्वीरें साझा

नई दिल्ली: शहनाज गिल ने ‘बिग बॉस 13’ से लोगों के दिलों पर अपनी जगह बना ली है। एक्ट्रेस अपने काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, हाल ही में शहनाज गिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बद्रीनाथ ट्रिप की कुछ तस्वीरें साझा की, उनकी यह तस्वीरें बहुत तेजी से […]

This Diwali Shehnaz took blessings from Badrinath, shared pictures
inkhbar News
  • Last Updated: November 13, 2023 21:08:52 IST

नई दिल्ली: शहनाज गिल ने ‘बिग बॉस 13’ से लोगों के दिलों पर अपनी जगह बना ली है। एक्ट्रेस अपने काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, हाल ही में शहनाज गिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बद्रीनाथ ट्रिप की कुछ तस्वीरें साझा की, उनकी यह तस्वीरें बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

शहनाज पहुंची बद्रीनाथ

बता दें कि शहनाज गिल उन लोगों में से एक है जो हमेशा सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े होते है। इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बद्रीनाथ मंदिर के सामने खड़े होकर कैमरे के लिए पोज देती दिख रहीं हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में मंदिर और हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई हैं। इन तस्वीरों में वो एक मोटी जैकेट पहनी नजर आ रही हैं।

एक्ट्रेस वीडियो में पहाड़ी लाइफ के मजे लेती दिखीं

पोस्ट साझा करने से पहले शहनाज ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो पहाड़ी लाइफ को एन्जॉय करती हुई बेहद खुश दिख रही थीं। वीडियो में एक्ट्रेस शहनाज गिल कभी झरने के पास जा के पानी पीती, तो कभी सुन्दर वादियों का मजा लेती या तो फिर कभी चूल्हे पर खाना बनाती हुए नजर आयीं। बता दें कि इस वीडियो के कैप्शन में शहनाज गिल ने लिखा था, “मुझे नेचर से बहुत ज्यादा लगाव है इसीलिए नेचर के पास रहना मुझे बहुत अच्छा लगता है और नेचर कभी भी आपको फेल नहीं करेगा”।

इन फिल्मों से किया था डेब्यू

अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस एंट्री मारी थी। सलमान खान की फिल्म के बाद एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में भी नजर आईं लेकिन दर्शकों को ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई।

 

यह भी पढ़े: Bollywood: “बाज़ीगर” को हुए 30 साल, काजोल ने पुरानी यादों और यादगार पलों को साझा किया