Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • OMG बिग बॉस 11 विजेता शिल्पा शिंदे इस वजह से रहती हैं सोशल मीडिया से दूर, भाई ने किया खुलासा

OMG बिग बॉस 11 विजेता शिल्पा शिंदे इस वजह से रहती हैं सोशल मीडिया से दूर, भाई ने किया खुलासा

क्या आपको मालूम है बिग बॉस 11 की विजेता रहीं शिल्पा शिंदे सोशल मीडिया पर आखिर क्यों सक्रीय नहीं रहती हैं. शिल्पा शिंदे के भाई आशुतोष शिंदे ने इस बात का खुलासा करते हुए कुछ खबरों के स्क्रीन शॉर्ट्स शेयर किए हैं जिससे वो और उनकी बहन शिल्पा शिंदे खासी निराश हैं. इसके साथ ही आशुतोष ने लिखा है कि यही भी एक वजह है कि शिल्पा सोशल मीडिया से दूरी बना कर रखती हैं.

शिल्पा शिंदे
inkhbar News
  • Last Updated: January 27, 2018 16:41:50 IST

नई दिल्ली: बिग बॉस 11 जीतने के बाद शिल्पा शिंदे सुर्खियों में काफी बनीं हुई हैं. कभी वो जीत का जश्न मनाती दिखाई देती हैं तो कभी किसी शो में बिग बॉस के अपने साथियों के साथ नजर आती हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि शिल्पा शिंदे सोशल मीडिया पर आखिर क्यों सक्रीय नहीं रहती हैं. शिल्पा शिंदे के भाई आशुतोष शिंदे ने खुलासा किया है साथ ही उन्होंने मीडिया को निशाने पर लेते हुए खबरों के कुछ स्क्रीन शॉर्ट्स शेयर किए हैं जिससे वो और उनकी बहन शिल्पा शिंदे खासी निराश हैं.

दरअसल बिग बॉस जीतने के बाद शिल्पा ने अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ पार्टी की थी जिसमें वो जमकर झूंमती नजर आईं. बस फिर क्या कुछ लोगों ने खबर छाप दी की शिल्पा शिंदे नशे में झूंमती नजर आईं. कुछ ने वीडियो के साथ लिखा दारू पीकर खूब नाचीं शिल्पा शिंदे. बस इन सभी बातों को लेकर शिंदे और उनके भाई मीडिया से नाराज हैं और शिल्पा शिंदे इन्हीं सब वजहों से सोशल मीडिया से दूरी बना कर रखती हैं. इसके अलावा भी शिल्पा को लेकर कई अफवाहें उड़ीं जिसने शिल्पा को काफी परेशान किया. अब शिल्पा के भाई आशुतोष चाहते हैं कि जिन मीडिया वालों ने इस तरह की हेडिंग चला कर खबरें पब्लिश की हैं वो उन्हें बदलें और पुख्ता जानकारी के साथ खबर पब्लिश करें.

माजिद मजीदी की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स का पोस्टर रिलीज, ईशान खट्टर और मालविका मेनन इस फिल्म से करेंगे बॉलीवुड से डेब्यू

सिम्बा में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के साथ रोमांस करते दिखेंगे रणवीर कपूर!

 

Tags