नई दिल्ली। बॉलीवुड में काम कर चुकी सना खान अब शोबिज से दूरी बना चुकी हैं। साल 2020 में उन्होंने एक मौलाने से शादी की थी, तबसे स्क्रीन से गायब हैं। सना शादी के बाद से धर्म और दीन पर अपने विचारों को लेकर चर्चा में रहती हैं। उन्होंने टीवी देखना छोड़ दिया है क्योंकि इस्लाम में टीवी देखना हराम है। हाल ही में सना खान ने एक पॉडकास्ट में भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ को बुर्का पहनने के लिए कह दिया।
सना का ऐसे खुले में संभावना सेठ को बुर्का पहनने की हिदायत देना लोगों को पसंद नहीं आया और उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। अब संभावना सेठ ने इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। सना के बुर्का पहनने को लेकर उकसाने की बात पर संभावना ने कहा कि मेरी और सना की बातचीत काफी मजेदार थी। हम कई सालों से दोस्त हैं।
संभावना ने कहा कि सना ने मुझे रमजान के मौके पर अपने पॉडकास्ट में बुलाया था। हमारे बीच बातचीत हो रही थी। उन्होंने मेरे बढ़े वजन को लेकर बात की। हम दोनों चर्चा कर रहे थे कि मेरे कपड़े मुझे टाइट हो रहे हैं। तभी सना ने मजाक करते हुए कहा कि मैं खुद को दुप्पटे से ढक लूं। बुर्का पहनने का सवाल है तो मैं अपनी च्वॉइसेस खुद तय करती हूं। मैं हर धर्म की इज्जत करती हूं लेकिन हिंदू होने पर मुझे गर्व है। मैं कभी बुर्का नहीं पहनूंगी.
मां गंगा के मायके पहुंच गए पीएम मोदी, बोले पहले मुझे काशी बुलाया और अब तो गोद ले लिया