Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सेल्फी लेते हुए हिना खान की ये तस्वीर फैंस को कर देगी घायल

सेल्फी लेते हुए हिना खान की ये तस्वीर फैंस को कर देगी घायल

मुंबई: हिना खान टेलीविजन इंडस्ट्री का बड़ा नाम है। हिना ने अपने करियर की शुरुआत ये रिश्ता क्या कहलाता से की। उन्होंने लंबे समय तक इस सीरियल में काम किया और लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। आए दिन हिना खान सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। फैंस भी उनके […]

Hina Khan
inkhbar News
  • Last Updated: January 19, 2023 23:29:56 IST

मुंबई: हिना खान टेलीविजन इंडस्ट्री का बड़ा नाम है। हिना ने अपने करियर की शुरुआत ये रिश्ता क्या कहलाता से की। उन्होंने लंबे समय तक इस सीरियल में काम किया और लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। आए दिन हिना खान सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। फैंस भी उनके नए लुक का इंतजार करते रहते हैं। अब जो पोस्ट अभिनेत्री ने शेयर किया है, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अभिनेत्री का पोस्ट

सोशल मीडिया पर हिना खान ने जो पोस्ट शेयर किया है उसे देख उनके फैंस के होश ही उड़ जाएंगे। वायरल हो रही इस तस्वीर में हिना खान सिंपल लुक में नजर आ रहीं हैं। इस तस्वीर को देखकर साफ़ पता चल रहा है कि अभिनेत्री ने बहुत लाइट मेकअप किया हुआ है।

 

हिना खान की ये सेल्फी बेहद शानदार है। उनके फेस पर अलग ही ग्लो नजर आ रहा है। इस सेल्फी वाली पोस्ट पर फैंस के जमकर रिएक्शंस सामने आ रहे हैं। फोटोज को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा- Sending you Love.

अभिनेत्री की जर्नी

हिना खान पत्रकार बनना चाहती थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

अभिनेत्री ने एयर होस्टेस कोर्स के लिए भी आवेदन किया था, लेकिन मलेरिया होने की वजह से वह इसमें शामिल नहीं हुई। इसी बीच अभिनेत्री को एक्टिंग का ऑफर मिल गया। हिना खान ने 2009 में सीसीए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, गुड़गांव से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की अपनी शिक्षा पूरी की। हिना खान स्टार प्लस के अन्य धारावाहिक ‘सपना बाबुल का’, ‘बिदाई’, ‘चाँद छुपा बादल में’, और ‘मास्टरशेफ इंडिया कुकिंग शो-3’ में अतिथि की भूमिका में नजर आ चुकी है।

हिना खान ने साल 2009 में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ नाम के एक धारावाहिक से अपने करियर की शुरुआत की, जो काफी हिट भी रहा। ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हिना खान के ’ ‘अक्षरा’ के किरदार में नजर आई। इसके बाद हिना खान बिग बॉस-16 में भी नजर आ चुकी है। वहीं उनके लव लाइफ की बात करे तो वो रॉकी जायसवाल को डेट कर रही है।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त